newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Birthday Special : अमिताभ बच्चन को अपना नाम कैसे मिला, क्या बिग बी का असली नाम कभी इंकलाब था ?

Birthday Special : नाम के पीछे की कहानी अमिताभ बच्चन ने एक बार खुद बताई थी। 3 साल पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने नाम की पूरी कहानी बताई थी। उन्होंने कहा था कि उनका नाम बचपन से ही अमिताभ है और इंकलाब कभी उनका नाम नहीं था।

मुंबई। अमिताभ बच्चन, यह एक ऐसा नाम है जो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लगभग हर देश में जाना जाता है लेकिन इस नाम के पीछे एक ऐसी कहानी छिपी है जो कुछ गिने-चुने लोगों को ही पता है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर यानी कल अपना 80वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। अमिताभ बच्चन की एक्टिंग, आवाज यहां तक की उनका नाम भी अपने आप में खास है। जी हां! अमिताभ बच्चन के नाम को लेकर काफी चर्चे होते हैं कि उनका नाम इंकलाब था और बदलकर अमिताभ रखा गया।

इस नाम के पीछे की कहानी अमिताभ बच्चन ने एक बार खुद बताई थी। 3 साल पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने नाम की पूरी कहानी बताई थी। उन्होंने कहा था कि उनका नाम बचपन से ही अमिताभ है और इंकलाब कभी उनका नाम नहीं था। ये केवल अफवाह है कि उनका नाम इंकलाब है। अमिताभ बच्चन कहते हैं कि पता नहीं कब लोगों ने यह अफवाह उड़ानी शुरू कर दी, जो बिल्कुल ही बेबुनियाद है।

अच्छा, तो ये है उनके नाम के पीछे की असली कहानी

केबीसी सेट पर अमिताभ ने बताया था कि उनका जन्म 1942 में गांधी जी के ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन के समय हुआ था। उस वक्त उनके शहर में रोज आंदोलन होता था और लोग सड़कों पर निकलकर ‘इंकलाब जिंदाबाद’के नारे लगाया करते थे। उनकी मां उस वक्त 8 महीने की गर्भवति थीं। वो भी एक दिन जुलूस में शामिल हो गईं। जब घरवालों को पता चला तो वो उन्हें घर लाए। तब अमिताभ के पिता के एक दोस्त ने कहा था कि अगर तुमको बेटा हुआ तो उसका नाम इंकलाब रखना। लेकिन घरवालों ने कभी मेरा नाम इंकलाब नहीं रखा बल्कि बचपन से ही मेरा नाम अमिताभ था।

गौरतलब है कि अमिताभ के चाहने वालों के बीच उनका नाम अक्सर चर्चा का विषय होता है। अपना नाम अमिताभ नाम होने पर उन्होंने बताया कि जिस दिन उनका जन्म हुआ था उस दिन सुमित्रानंदन पंत इलाहबाद रहने आए थे। उन्हीं को देखकर अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया। खैर अमिताभ बच्चन के नाम के पीछे की जो भी कहानी हो लेकिन आज दुनिया का बच्चा-बच्चा अमिताभ बच्चन का नाम जानता है और सदी का महानायक किसी परिचय का मोहताज नहीं है।