newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Salman Khan: सलमान खान को मारने की पूरी प्लानिंग कर चुका था बिश्नोई गैंग, कई दिन तक शार्प शूटर रहा था घर के बाहर

Salman Khan: चिट्ठी में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। चिट्ठी में लिखा था- सिद्धू मुसेवाला के जैसा हाल होगा।

नई दिल्ली। 5 जून को मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड सैरगाह के पास एक चिट्ठी मिली थी जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। चिट्ठी में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। चिट्ठी में लिखा था- सिद्धू मुसेवाला के जैसा हाल होगा। चिट्ठी के सामने आने के बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड़ है और अब तक मामले में कई लोगों की धर-पकड़ कर चुकी है। अभी तक की जांच से  ये साफ हो चुका है कि धमकी भरी चिट्ठी भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई ने ही भेजी है।

सलमान खान धमकी भरी चिट्ठी मामले में बड़ी खुलासा

अब मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। मामले में अब ऐसा खुलासा हुआ है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पहले एक शार्प शूटर को सलमान खान के घर के बाहर कई दिनों तक रेकी के लिए रखा था और मौका मिलते ही जान से मार देने के लिए कहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेकी खत्म करने के बाद अगली सुबह शार्प शूटर को सलमान खान को मारना था लेकिन सलमान खान साइकिल पर कड़ी सुरक्षा के साथ बाहर निकले थे। सुरक्षा को देखते हुए शार्प शूटर ने अपने काम को अंजाम नहीं किया।

कई दिन शार्प शूटर कर रहे थे रेकी

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा को और ज्यादा कड़ा कर दिया गया था। क्योंकि काला हिरण मामले में पहले भी बिश्नोई गैंग सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका था। ऐसे में पुलिस कोई भी रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं थी।  बांद्रा पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जालौर, राजस्थान से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन लोग इस चिट्ठी को रखने के लिए आए थे। अभी तक मामले में महाकाल उर्फ सिद्धेश उर्फ सौरभ कांबले गिरफ्तार हो चुका है। जिसे पुणे पुलिस पूछताछ कर रही है। कल पुणे पुलिस दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करने पहुंची थी।