newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Radhika Kheda, Shekhar Suman Joins BJP : बीजेपी में शामिल हुईं राधिका खेड़ा, अभिनेता शेखर सुमन ने भी शुरू की राजनीति की दूसरी पारी

Radhika Kheda, Shekhar Suman Joins BJP : बीजेपी में शामिल होने के बाद राधिका खेड़ा ने कहा कि आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह राम विरोधी, हिंदू विरोधी कांग्रेस है। राधिका बोलीं, छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी वाली बीजेपी सरकार है और उसी के संरक्षण में मैं यहां तक पहुंच पाई हूं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दिन आज कांग्रेस की पूर्व नेत्री और प्रवक्ता राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल हो गईं। उनके साथ ही सिने अभिनेता शेखर समुन ने भी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी में शामिल होने के बाद राधिका खेड़ा ने कहा कि आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह राम विरोधी, हिंदू विरोधी कांग्रेस है। राधिका बोलीं, छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी वाली बीजेपी सरकार है और उसी के संरक्षण में मैं यहां तक पहुंच पाई हूं। रामभक्त होने के नाते, रामलला के दर्शन करने के बाद कौशल्या माता की धरती पर मेरे साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार किया गया, अगर मुझे भाजपा सरकार, मोदी सरकार का संरक्षण नहीं मिलता तो मैं यहां नहीं पहुंच पाती।

राधिका ने कहा हिंदू होने का, सनातनी लड़की होने की मुझे कांग्रेस पार्टी में लगातार सजा मिलती आई है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने इतना घिनौना षडयंत्र रचा कि सोचकर भी मेरी रूह कांप जाती है। आपको बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को ही राधिका ने राधिका ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने मुझे शराब की पेशकश की और वह 5-6 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नशे की हालत में मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाते थे। इस बारे में जब मैंने सचिन पायलट, जयराम रमेश, भूपेश बघेल और पवन खेड़ा को बताया तो इस बारे में कोई कार्रवाई न करते हुए मुझे मुंह बंद रखने को कहा गया।

अभिनेता शेखर सुमन की राजनीति में यह दूसरी पारी है। इससे पहले शेखर सुमन कांग्रेस की टिकट पर 2009 का लोकसभा चुनाव बिहार की पटना साहिब सीट से लड़ चुके हैं। इस चुनाव में बीजेपी के नेता और बालीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शेखर सुमन को हरा दिया था। इसके बाद साल 2012 में शेखर सुमन ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर राजनीति से किनारा कर लिया था।