newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Adipurush: Adipurush फिल्म के बहिष्कार के बीच भाजपा नेता Ram Kadam का बड़ा बयान, बोले इस तरह सिखाएंगे सबक

Boycott Adipurush: Adipurush फिल्म के बहिष्कार के बीच भाजपा नेता Ram Kadam का बड़ा बयान, बोले इस तरह सिखाएंगे सबक महाराष्ट्र के घाटकोपर से भाजपा के विधायक राम कदम ने भी बड़ी चेतावनी दे डाली है। आखिर क्या चेतावनी भाजपा नेता राम कदम ने दी है यहां हम उसी को जानने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। आदिपुरुष (#Adipurush) को बैन करने की मांग उठ चुकी है। बड़े बड़े नेताओं ने भी अब इस फिल्म को बैन (#BanAdipurush) करने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता राम कदम (Ram Kadam) ने भी अब फिल्म की स्क्रींनिंग पर रोक लगाने की बात कही है। प्रभास (#Prabhas) और सैफ अली खान (#SaifAliKhan) को लेकर अब विवाद थम नहीं रहा है बल्कि बढ़ता जा रहा है। अब राजनीतिक गलियारों की तरफ से भी फिल्म को बैन करने की मांग उठ चुकी है। इस फिल्म को लेकर सबसे पहले मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने टिप्पणी की थी इसके बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने भी इस फिल्म के टीज़र पर सवाल उठाए थे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा धार्मिक भावनाओं को आहत करना गलत है। अब महाराष्ट्र के घाटकोपर से भाजपा के विधायक राम कदम ने भी बड़ी चेतावनी दे डाली है। आखिर क्या चेतावनी भाजपा नेता राम कदम ने दी है यहां हम उसी को जानने का प्रयास करेंगे।

भाजपा नेता राम कदम ने गुरुवार सुबह एक के बाद एक ट्वीट करके कहा है कि फिल्ममेकर्स ने ओछी पब्लिसिटी पाने के लिए हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया है। ऐसी घिनौनी सोच को सबक सिखाने के लिए फिल्म के बैन की सख्त आवश्यकता है। राम कदम ने सिर्फ टीज़र (Adipursuh Teaser) के आने से फिल्म के प्रति विरोध (#BoycottAdipursh) दर्ज़ नहीं किया है इससे पहले जब इस फिल्म की घोषणा हुई थी तब भी राम कदम ने आपत्ति जताई थी। आपको बता दें गुरुवार को राम भाजपा विधायक ने दो ट्वीट किये जिसमें उन्होंने लिखा है, “आदिपुरुष फिल्म को मुंबई की भूमि पर प्रदर्शित नहीं होने देंगे। आदिपुरुष ने एक बार फिर ओछी पब्लिसिटी के नाम पर हिन्दुओं के देवी देवताओं का अपमान किया है। हिन्दुओं की श्रद्धा और भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है। ऐसे में सिर्फ माफीनामा से काम नहीं चलेगा।”

आगे राम कदम (#RamKadam) ने कहा है,“दृश्यों के काटने छाटने से काम नहीं चलेगा। इस फिल्म के मेकर्स और फिल्म को सबक सिखाने के लिए फिल्म को आजीवन बैन कर देना चाहिए। इसके आलावा फिल्म निर्माण में लगे जिम्मेदार लोगों को भी इंडस्ट्री से कुछ साल के लिए बैन कर देना चाहिए। बीजेपी विधायक के मुताबिक यह इसलिए जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसा करने की कोई हिम्मत न करे।” इससे पहले भी जब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया था। तब भी फिल्म को बैन करने की मांग राम कदम की तरफ से की गई थी। इसके अलावा उन्होंने पहले ही कहा था कि इस फिल्म के माध्यम से रावण का मानवीय पक्ष दिखाया जाएगा और श्री राम के खिलाफ युद्ध को उचित ठहराया जाएगा।

राम कदम ने इस फिल्म के निर्देशक ओम राउत (Om Raut) पर भी टिप्पणी की थी और कहा था कि ओम राउत की तान्हा जी (Tanha Ji: The Unsung Warrior) फिल्म अच्छी चल सकी थी क्योंकि उस फिल्म ने हिन्दू गर्व और मराठी अस्मिता के साथ न्याय किया था। ऐसे में अगर ओम राउत ने अगर हमारे देवी देवताओं का अपमान किया और हिन्दुओं की श्रद्धा और भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया तो हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। आपको बता दें इस फिल्म के टीज़र पर आरोप लग रहे हैं कि टीज़र में रावण को मुगल चरित्र में प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है।