newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TMC सांसद Nusrat Jahan की बढ़ीं मुश्किलें, एक्ट्रेस के खिलाफ भाजपा सांसद ने की कार्रवाई की अपील, पढ़ें पूरा माजरा

नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी निजी जिंदगी के मुद्दे को अब भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य (Sanghamitra Maurya) ने संसद भवन में उठाया है।

नई दिल्ली। बंगाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने पति निखिल जैन से अपनी शादी को भारत में अमान्य बताया था। जिसके बाद इस पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। अब भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य (Sanghamitra Maurya) नुसरत जहां की शादी के मुद्दे को संसद भवन में उठाया है।

nusrat JAHAN TMC

संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से नुसरत जहां पर कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी के बारे में ‘झूठी जानकारी दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा है कि नुसरत को अपने निजी जिंदगी का अधिकार है।

किसी को भी इसका अतिक्रमण नहीं करना चाहिए। लेकिन अपनी शादी को लेकर हाल ही में उन्होंने जो बयान दिया है उसका सीधा मतलब है कि उन्होंने जानबूझकर संसद में गलत जानकारी दी है।

संघमित्रा मौर्य के अनुसार, ”इस मामले को नुसरत जहां के अवैध और नैतिक आचरण की विस्तृत जांच हो। साथ ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए आचार समिति को भेजा जाए। संघमित्रा मौर्य का मानना है कि नुसरत जहां ने झूठी जानकारी देकर अपने मतदाताओं को धोखा दिया, जिससे इससे संसद और उसके सदस्यों का नाम खराब होता है। उत्तर प्रदेश के बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने हाल ही में पत्र लिखकर नुसरत की सदस्यता को गैर स्थायी बताया है।”