newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fardeen Khan B’Day: 48 के हुए बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान, जानिए आखिर क्यों बना ली फिल्मी दुनिया से दूरी

Fardeen Khan B’Day: फरदीन के जन्मदिन पर आइये आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातेँ। अपने चारमिंग लुक के लिए जाने जाने वाले फरदीन कुछ सालों पहले स्पॉट किए गये तो उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था उनका पहले वाला चार्म भी गायब था।

नई दिल्ली। किसी समय में डैशिंग हीरो कहे जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान आज यानी 8 मार्च को अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं। फरदीन खान 70 के दशक के मशहूर अभिनेता ‘फिरोज खान’ के बेटे हैं। फरदीन को स्टारकिड होने का पूरा फायदा मिला। बॉलीवुड में पहली बार उनके पिता ने ही उन्हें लॉन्च किया, हालांकि फरदीन बॉलीवुड में अपने पिता के जैसी जगह नहीं बना पाए। फरदीन के जन्मदिन पर आइये आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें। अपने चारमिंग लुक के लिए जाने जाने वाले फरदीन कुछ सालों पहले स्पॉट किए गये तो उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था। उनका पहले वाला चार्म भी गायब था। फरदीन के मोटापे की वजह से उनका खूब मजाक उड़ाया गया।

90 के दशक में पिता फिरोज खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘प्रेम अगन’ से फरदीन खान ने डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘हे बेबी’ ‘जानशीं’ और ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।’दूल्हा मिल गया’ उनकी आखिरी फिल्म थी, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वो अचानक ही फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए। लंबे समय बाद जब वो स्पॉट हुए तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल था, क्योंकि बढ़े वजन ने उनका लुक पूरी तरह से बदल दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, लेकिन फरदीन खान सुनते नहीं रहे, उन्होंने भी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने फेसबुक पर एक ओपेन लेटर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “न तो शर्मिदा हूं, न आहत हूं और न तो अंधा हूं। क्या मैं खुश हूं? वास्तव में जीवन का सबसे खुशनुमा पल जी रहा हूं।” बता दें, फरदीन इस समय बंगलुरू में अपने पिता फिरोज खान द्वारा खरीदी गई,सौ एकड़ से भी ज्यादा जमीन की विरासत संभाल रहे हैं। बंगलुरू में उनका एक फार्महाउस है, जिसमें घोड़े भी हैं। फिरोज खान को हमेशा से ही शाही जिंदगी जीने का शौक था और इसी शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने जमीन ली थी।

वो इस जमीन पर लोगों के लिए घर बनाना चाहते थे। फिरोज खान की मौत के बाद फरदीन ने अपने पिता की इस विरासत को संभाल लिया। गौरतलब है, साल 2001 में फरदीन एक ड्रग्स केस में फंस गए थे, जिसके बाद से उनका फिल्मी करियर बर्बाद हो गया था।