newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Bollywood: श्रद्धा मर्डर केस के बाद लोगों की बढ़ी डिमांड, बोले बॉलीवुड इस पर मूवी नहीं बनाएगा इसीलिए होता है बॉयकॉट

Boycott Bollywood: एक खेमा है जो ये पूछ रहा है कि हमेशा हर बात पर अपना मत रखने वाला बॉलीवुड (Bollywood) इस मामले पर कोई फिल्म और सीरीज क्यों नहीं ला रहा है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। हाल ही में जो सबसे गर्म मामला देश में बना और बना है वो है श्रद्धा मर्डर केस। जहां एक मुस्लिम लड़के आफ़ताब पर आरोप हैं कि उसने श्रद्धा को इतनी बेरहमी से मारा है कि उस गुनाह की जो भी सजा दी जाए वो कम है। उस मर्डर से जुड़ा हुआ कुछ भी सुनने को मिलता है तो वो हैरान करता है। ट्विटर और खबरों में लगातार ये खबरें चल रही हैं। वहीं पुलिस भी सबूतों को ढूंढने और उन्हें जांचने में लगी है। लोगों में इस केस को लेकर काफी गुस्सा भी है। मीडिया और लोग, जल्द से जल्द उस केस में सबूत ढूंढकर आरोपी को सजा दिलाना चाह रही है। इसके अलावा एक खेमा ये भी है जो ये पूछ रहा है कि हमेशा हर बात पर अपना मत रखने वाला बॉलीवुड (Bollywood) इस मामले पर कोई फिल्म और सीरीज क्यों नहीं ला रहा है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

जब श्रद्धा मर्डर केस हुआ उसके बाद ट्विटर पर ये बहस चिढ़ गई है कि आखिर बॉलीवुड इस पर फिल्म क्यों नहीं बना रहा है। बॉलीवुड कई मुद्दों पर फिल्म बनाता रहता है। जब उसे हिन्दुओं की छवि खराब करनी होती है तब वो फिल्म बनाता है। हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने के लिए फिल्म बना देता है। हिन्दू रीति रिवाज़ और संस्कृति को गलत तरीके से प्रस्तुत करना होता है तब वो फिल्म बना देता है लेकिन जब बात किसी अन्य धर्म पर आती है तब बॉलीवुड फिल्म बनाने पर पीछे हो जाता है।

ऐसे में लोगों की तरफ से मांग है और वो चाहते हैं कि इस मामले पर भी बॉलीवुड में कोई फिल्म बनाई जाए। लोगों को दिखाया जाए कि कैसे भारत में ही रहने वाले कुछ लोग कैसे कैसे खेल, खेल रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब न ही कोई बॉलीवुड वाला इस पर कोई फिल्म बनाएगा और न ही कोई स्टार कलाकार इस घटना का पोस्टर लेकर खड़ा होगा। लोग पहले भी बॉलीवुड पर आरोप लगते रहते थे और उनका कहना था कि ये बॉलीवुड नहीं, बल्कि उर्दूवुड है जहां किसी स्पेशल धर्म के लोगों को अच्छी छवि से प्रस्तुत किया जाता है वहीं हिन्दू धर्म को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाता है।

लोगों का कहना यहां तक है कि वो इंतज़ार कर रहे हैं कि कब बॉलीवुड इस घटना पर फिल्म बनाएगा और आफताब के किरदार का नाम आकाश या अर्जुन रखेगा वहीं पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार का नाम आमिर और आसिफ रखेगा। इस घटना के बाद बॉलीवुड का फिर से बॉयकॉट (Boycott Bollywood) होना शुरू हो गया है। हालांकि बॉलीवुड में कई राष्ट्रवादी कलाकार हैं जो इन मुद्दों को उठाते रहते हैं लेकिन लोगों की शिकायत उन लोगों से है जो हर हिन्दू विरोधी मुद्दे पर झंडा और पोस्टर लेकर खड़े हो जाते हैं लेकिन अन्य मामले में चुप्पो साध लेते हैं। ऐसे में लोग पूछ रहे हैं कि चुप क्यों हो भाई ? पैसे न आने का डर है क्या ? इस विषय पर लोगों का क्या कहना है उन्होंने क्या ट्वीट किया है यहां आप देख सकते हैं|

एक यूजर का कहना है कि बॉलीवुड वाले इस पर फिल्म बनाएगे जिसमें दोषी कोई पंडित और ठाकुर होगा वहीं पीड़ित किसी अन्य धर्म का होगा।

एक यूजर का कहना है कि वो बॉलीवुड का एजेंडा अच्छी तरीके से जानते हैं।

एक यूजर का भी यही कहना है कि जब बॉलीवुड इस घटना पर कोई फिल्म बनाएगा तो दोषी कोई हिन्दू होगा और पीड़ित मुस्लिम।