newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत केस में CBI को पोस्टमॉर्टम को लेकर शक, डॉक्टर से होगी पूछताछ

सीबीआई(CBI) की टीम सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) के मॉन्ट ब्लैंक इमारत स्थित फ्लैट का दौरा भी करेगी, जहां 14 जून को उनका शव फंदे से लटका मिला था।

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। मुंबई पहुंचते ही सीबीआई की टीम ने इस केस के सारे दस्तावेज और जरूरी सामान मुंबई पुलिस से अपने कब्जे ले लिए हैं। गौरतलब है कि इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई परतें खुल रही हैं। इस मामले में अब सीबीआई को पोस्टमॉर्टम को लेकर शक है।

sushant cbi

बता दें कि सुशांत का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर और एक्सपर्ट की टीम से सीबीआई के अफसर पूछताछ करेंगे। सीबीआई को शक है कि या पोस्टमॉर्टम सही नहीं हुआ है या फिर रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी है।

cbi

बताया जा रहा है कि सीबीआई, मुंबई पुलिस से भी पोस्टमॉर्टम को लेकर सवाल-जवाब करेगी। मुंबई पुलिस से सीबीआई पूछेगी कि उन्होंने दूसरे डॉक्टर या एक्सपर्ट से क्यों नहीं संपर्क किया। विशेषज्ञों द्वारा सीबीआई को बताया गया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु के समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख नहीं किया गया है।

ताजा जानकारी :

बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) दूसरे दिन की जांच-पड़ताल में जुटी है। सीबीआई ने एक बार फिर सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ कर रही है। नीरज को सांताक्रूज के गेस्ट हाउस में लाया गया है। इस बीच वहां फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है।

अधीक्षक-रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में सीबीआई की दूसरी टीम बांद्रा पुलिस थाने पहुंची, जहां अभिनेता के कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद एडीआर (दुर्घटनावश मौत का मामला) दर्ज की गई थी। टीम ने एडीआर की केस डायरी और जांच से जुड़े अन्य दस्तावेज लिए, जिसमें ऑटोप्सी और फोरेंसिक रिपोर्ट शामिल है।

CBI in mumbai

बता दें कि सीबीआई(CBI) की टीम सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) के मॉन्ट ब्लैंक इमारत स्थित फ्लैट का दौरा भी करेगी, जहां 14 जून को उनका शव फंदे से लटका मिला था। सूत्रों ने बताया कि टीम मौके पर क्राइम सीन रिक्रिएट (यह देखना कि घटना के समय वहां क्या-क्या हुआ) करेगी। सुशांत के पिता केके सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई-पिता समेत अन्य के खिलाफ आत्म हत्या के लिए उकसाने के आरोप में पटना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी के आधार पर सीबीआई ने भी एफआईआर दर्ज की है।