newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘बिग बॉस 14’ के टाइम स्लॉट में हुआ चेंज, यहां जानें सारा माजरा

टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Big Boss 14) का फैंस को बेसब्री इंतजार है। एक तरफ कंटेस्टेंट्स (Contestants) को लेकर सस्पेंस दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है तो वहीं एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक इस बार के एपिसोड का समय कम (Change in Time Slot) करने का प्लान किया जा रहा है।

मुंबई। टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Big Boss 14) का फैंस को बेसब्री इंतजार है। एक तरफ कंटेस्टेंट्स (Contestants) को लेकर सस्पेंस दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है तो वहीं एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक इस बार के एपिसोड का समय कम (Change in Time Slot) करने का प्लान किया जा रहा है।

salman khan bigg boss 13

एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स बिग बॉस 14 के समय को कम करने का मन बना रहे हैं। ये शो 4 अक्टूबर से रात 10.30 बजे से शुरू होगा। इस बार के एक एपिसोड की लंबाई केवल आधा घंटा ही होगी, जबकि पहले एक घंटा होती थी। हालांकि, सलमान भी इस बात को लेकर हैरान है।

माना जा रहा है कि शो का टाइम घटाने के पीछे की वजह कोरोना वायरस है। बिग बॉस 14 के घर में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना की सभी गाइडलाइन्स का पूरा ख्याल रखा जाएगा। ऐसे में घर के अंदर रहने वाले सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा समय एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखनी होगी। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार बिग बॉस में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।

salman khan leave bigg boss 13

इतना ही नहीं, टाइम स्लॉट को घटाने की वजह सुशांत सिंह राजपूत का केस भी माना जा रहा है। इंडस्ट्री में हो रहे हंगामे और सुशांत के केस को लेकर लोग काफी गंभीर है। लोग इस समय कई सेलेब्स पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में मेकर्स बिग बॉस शो को चलाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।

इसके अलावा हाल ही में ये खबरें भी आई थी कि सलमान ने शो को होस्ट करने के लिए अपनी फीस में इजाफा कर दिया है। खबरों की मानें तो अब वे 450 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करने वाले हैं।

bigg boss

शो में बदलाव कि बात करें तो, इस बार शो की जंगल थीम होने वाली है। कोरोना वायरस की वजह से बिग बॉस के घर में और भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस बार घर में खिलाड़ियों को रेस्टोरेंट, होटल, जिम और मार्केट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा शो में कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

अब कंटेस्टेंट्स को लेकर बात करें तो मेकर्स राधे मां, निया शर्मा, आम्रपाली दुबे, नैना सिंह, जैस्मीन भसीन, स्नेहा उलाल, शीरीन मिर्जी, शगुन पांडे, अलीशा पंवार, दिशा वकानी, शिविन नारंग, शालीन भनोट, टीना दत्ता, संगीता घोष को शो के लिए अप्रोच कर चुके हैं।

 

ताजा जानकारी के मुताबिक एक्टर आमिर अली को भी बिग बॉस के मेकर्स ने अप्रोच किया था। पिछले कुछ वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे आमिर अली को शो मेकर्स 14वें सीजन का हिस्सा बनाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने आमिर को मोटी रकम भी ऑफर की। पर कहा जा रहा है कि आमिर ने यह ऑफर ठुकरा दिया है। बता दें कि आमिर अपनी वाइफ संजीदा शेख से अलग रहते है।