newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

83 Movie Review: जब वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने टेक दिए थे घुटने, टीम इंडिया का संघर्ष देख नम हो जाएंगी आपकी आंखें

83 Movie Review: अब इसी इतिहास को फिल्म पर बखूबी फिल्माया गया है। इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया कि कैसे भारतीय टीम ने विषम परिस्थितियों में रहने के बावजूद भी जीत का ताज अपने नाम किया। उस भारतीय टीम ने 43 रनों से वेस्टइंडीज को हराकर ये वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

नई दिल्ली। तालियों की गूंज से गूंजता मैदान…जीतेगा भई जीतेगा हिंदुस्तान जीतेगा के नारों से भारतीय टीम के खिलाड़ियों की हौसला आफजाई कर रहे लोग…कहीं नम होती आंखें तो कहीं एक-दूसरे को अपनी आगोश में लपेटते लोग तो कहीं अति उत्साह में आकर नाचते गाते दर्शकों के बीच खुद को गौरवान्वित होता देख उस भारत को याद कीजिए। जब भारतीय टीम ने बदहाली, गुरबत, बेबसी, लाचारी, मुफलसी में रहने के बाद भी वेस्टइंडीज जैसे धाकड़ खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए थे। खुद की काबिलियत पर इतराने वाले इन वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के आगे घुटने टेक दिए थे। वो भी मान गए थे की दम है भारतीय टीम में। ये 1983 का वर्ल्ड कप था। कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।

world cup

भारतीय टीम ने ये जीत हासिल करने के लिए अपना खून पसीना बहा दिया था। अब इसी गर्वांनित क्षण को फिल्म के रूप में फिल्मी पर्दे पर दिखाया गया है। इस फिल्म का नाम 83 है। जिसमें रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका अदा की है। फिल्म कबीर खान के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म को देखने के बाद साफ जाहिर हो रहा है कि इंडियन टीम ने ये जीत हासिल करने के लिए सिर्फ अपना पसीना ही नहीं, बल्कि खून भी बहाया था। भारतीय टीम के लिए यह डगर इतनी आसान नहीं थी, लेकिन भारतीय टीम न महज इस डगर पर चली, बल्कि मंजिल को हासिल कर इतिहास भी रच डाला।

world

अब इसी इतिहास को फिल्मी पर्दे पर बखूबी फिल्माया गया है। इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया कि कैसे भारतीय टीम ने विषम परिस्थितियों में रहने के बावजूद भी जीत का ताज अपने नाम किया। उस भारतीय टीम ने 43 रनों से वेस्टइंडीज को हराकर ये वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। कबीर खान के निर्देशन में यह फिल्म बखूबी बयां करती हुई नजर आ रही है कि किन विपरीत हालातों को बौना साबित करते हुए भारतीय टीम ने जीत का खिताब अपने नाम किया था। साथ ही इस फिल्म में खिलाड़ियों के संघर्ष को भी दिखाया गया है कि कैसे विभिन्न खिलाड़ियों ने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता की राहों पर चलकर अपनी मंजिल हासिल की है। इसके अलावा इस फिल्म में रोमांचक घटनाओं को भी फिल्माया गया है जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कुराहटें भी जा जाएंगी। इसके अलावा फिल्म में भावुक कर देने वाले दृश्यों को भी फिल्माया गया है जिसे देखने के बाद आपकी आंखें भी नम हो सकती हैं।

kapil

इस फिल्म को देखने के बाद ये साफ जाहिर होता है कि फिल्म निर्माता मैच के एक-एक दृश्य को फिल्माने से पहले गहन परिक्षण किया है। एक-एक घटनाओं को जींवत कर दिखाया गया है। उस दौर के भारत को भी इस फिल्म में बखूबी फिल्माया गया है। यकीन मानिए इस फिल्म को देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आप 80 दशक के भारत में दस्तक दे चुके हैं। कबीर खान के निर्देशन में बनी 83 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा पंकज त्रिपाठी, अम्मी विर्क, साकिब सलीम, हार्डी संधू, बोमन ईरानी, साहिल खट्टर, अमृता पुरी, ताहिर राज भसीन और निशांत दहिया भारतीय क्रिकेट टीम के अन्‍य सदस्‍य और मैनेजर की भूमिका में हैं। लिहाजा अगर आपको क्रिकेट में थोड़ी सी भी दिलचस्पी है तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।