newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jacqueline Fernandez: महाठग सुकेश से रिश्ता रखने में और घिरीं एक्टर जैकलीन फर्नांडिस, कोर्ट ने किया तलब, जा सकती हैं जेल

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग और ठग सुकेश चंद्रशेखर से रिश्ते अब एक्टर जैकलीन फर्नांडिस के लिए और मुसीबत बनते दिख रहे हैं। उनको इस मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 26 सितंबर को पेश होने का समन भेजा है। माना जा रहा है कि जैकलीन को कोर्ट जेल भी भेज सकता है।

नई दिल्ली। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग और ठग सुकेश चंद्रशेखर से रिश्ते अब एक्टर जैकलीन फर्नांडिस के लिए और मुसीबत बनते दिख रहे हैं। उनको इस मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 26 सितंबर को पेश होने का समन भेजा है। माना जा रहा है कि जैकलीन को कोर्ट जेल भी भेज सकता है। जैकलीन का नाम प्रवर्तन निदेशालय ED ने पहली बार इस मामले में लिया है। ईडी ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी बनाया है। इसके बाद ही कोर्ट ने एक्टर को तलब किया है। इस मामले में बुधवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने पूछताछ के लिए 12 सितंबर को जैकलीन को बुलाया है। इससे पहले वो पूछताछ के लिए बुलाने पर नहीं आई थीं।

Jacqueline Fernandez and conman sukesh

दिल्ली पुलिस की ओर से ये बात कहे जाने पर जैकलीन के वकील ने कहा कि वो 12 सितंबर को पूछताछ के लिए पेश होंगी। वहीं, कोर्ट में दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट में ईडी ने कहा है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर ने उगाही से मिली रकम में से 5.71 करोड़ के गिफ्ट जैकलीन को दिए। उसने गिफ्ट पहुंचाने के लिए अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी की मदद ली। पिंकी को भी ईडी ने आरोपी बनाया है। ईडी का ये भी कहना है कि जैकलीन को सुकेश के आपराधिक इतिहास का पता था। बताया जा रहा है कि जैकलीन ने ईडी की पूछताछ में पिछले साल 30 अगस्त और 20 अक्टूबर को सुकेश और उसकी पत्नी लीना से गिफ्ट लेने की बात मानी थी। ईडी ने इस मामले में जैकलीन की 7.12 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की थी।

Jacqueline fernandez 1

सुकेश के बारे में ईडी का कहना है कि वो पिछले साल फरवरी से लेकर अगस्त तक जैकलीन के संपर्क में था। अगस्त 2021 में ठग को गिरफ्तार किया था। ठग का शिकार फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह और उनकी पत्नी भी हुए थे। सुकेश अपने शिकार को फांसने के लिए कभी गृह सचिव, कभी वित्त सचिव और कभी पीएमओ का अफसर बताकर फोन करता था। उसने एक साल के भीतर ही 200 करोड़ रुपए हासिल कर लिए थे। यहां तक कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में अफसरों की मिलीभगत से भी वो उगाही का काम जारी रखे हुए था।