newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दीपिका पादुकोण पर भड़की कंगना बताया पाक एजेंट से 5 करोड़ रुपये लेकर गई थी जेएनयू!, किए और भी कई खुलासे

कंगना रनौत की टीम ने दीपिका पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का बहिष्कार करने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर एक बहुत बड़ा आरोप कंगना रनौत ने लगाया है। कंगना ने दीपिका पर आरोप लगाया है कि वह सीएए विरोधी आंदोलन को समर्थन देने के लिए जेएनयू पाकिस्तानी एजेंट अनील मुसर्रत के कहने पर गई थी। दीपिका को इससे लिए पाक एजेंट से पांच करोड़ रुपये मिले थे।

Kangana Ranaut Deepika Padukone
कंगना रनौत ने यह बयान खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद के हवाले से दिया है। इसके अलावा कंगना रनौत की टीम ने दीपिका पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का बहिष्कार करने का आरोप लगाया है।

sushant suicide case

उनकी टीम ने हाल ही में दीपिका के एक लेख का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया जिसमें सुशांत और कंगना दोनों को शादी में आमंत्रित नहीं किया था। इसमें आगे कहा गया है कि कैसे अभिनेत्री ने एक पाकिस्तानी एजेंट को काम पर रखा था और जेएनयू प्रोटेस्‍ट की साजिश रची थी।


एक और ट्वीट में कंगना की टीम ने लिखा,’ मुंबई पुलिस एक्सपोज हो गई है। सुशांत के परिवार ने कहा है कि वह उनपर भरोसा नहीं करते हैं। साथ ही बॉलीवुड गैंग में डिप्रेशन का धंधा चलाने वाले को भी रिमांड पर लेना चाहिए।’ उन्होंने दीपिका पादुकोण के ट्विटर हैंडल को टैग किया है। उनकी टीम ने दीपिका पादुकोण पर लोगों के डिप्रेशन के नाम पर धंधा चलाने का आरोप भी लगाया है।


एक और ट्वीट में लिखा गया कि, यह दीपिका रणवीर की शादी की एक तस्वीर और लेख है, उन्होंने पाकिस्तानी एजेंट को बुलाया और जेएनयू विवाद की साजिश रची, लेकिन केवल दो शीर्ष सितारों का बहिष्कार किया गया, जो उसके जीने के लिए लड़ रहे थे।’


वहीं इसका खुलासा खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद ने भी की है। सूद का साफ कहना है कि अनील मुसर्रत ने फोन करके दीपिका को जेएनयू में प्रदर्शनकारियों के बीच जाने को कहा था। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि छपाक फिल्म के प्रमोशन के दौरान दीपिका सिर्फ जेएनयू में हुए प्रदर्शन में गई। दीपिका ने अन्य किसी जगह प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने नहीं गई। उस समय भी दीपिका के जेएनयू जाने पर कई तरह के सवाल उठे थे।


एनके सूद ने एक वीडियो में इसका खुलासा किया है। एनके सूद ISRG – Indian Security Research Group नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं और दीपिका के बारे में यह दावा उन्होंने यहां अपलोड एक वीडियो में किया है। सूद का यह भी कहना है कि ईडी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।