newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files: कई राज्यों में टैक्स फ्री होने के बाद भी फिल्म को हुआ नुकसान, जानें क्यों IMDb ने घटाई रेटिंग

The Kashmir Files: भले ही ही फिल्म की रेटिंग में गिरावट नजर आई है लेकिन फैंस के दिलों पर फिल्म का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। गौरतलब है कि 1990 के कश्मीरी पंडित नरसंहार की भयावह घटनाओं के आधार पर, फिल्म उस नरसंहार पर गहराई से नज़र डालती है जिसमें लाखों कश्मीरी पंडितों ने अपनी जान और घर गंवाए थे।

नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों की गंभीर दशा और दिल दहला देने वाली कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज से पहले से ही चर्चा में बनी हुई है। पहले फिल्म अपने प्रमोशन को लेकर सुर्खियों में रही थी जबकि अब फिल्म अपने कंटेंट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर चर्चा में है। फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बन चुकी है। हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बना रही है लेकिन अब फिल्म को आईएमडीबी रेटिंग में नुकसान झेलना पड़ा है।

आईएमडीबी रेटिंग में आई गिरावट

दरअसल पहले फिल्म को जबरदस्त आईएमडीबी रेटिंग मिली थी। जिसने हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों को पछाड़ दिया था लेकिन अब फिल्म की रेटिंग घटा दी गई है। रिलीज के बाद फिल्म को 10/ 10 रेटिंग मिली थी लेकिन रिलीज के कुछ दिनों बाद फैंस का रिस्पांस देख आईएमडीबी ने रेटिंग घटाकर 9.9 है। हालांकि ये नुकसान फिल्म के लिए मामूली है। बता दैं कि ये रेटिंग एवरेज 73 हजार लोगों की रेटिंग के बाद मिली है। भले ही ही फिल्म की रेटिंग में गिरावट नजर आई है लेकिन फैंस के दिलों पर फिल्म का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। गौरतलब है कि 1990 के कश्मीरी पंडित नरसंहार की भयावह घटनाओं के आधार पर, फिल्म उस नरसंहार पर गहराई से नज़र डालती है जिसमें लाखों कश्मीरी पंडितों ने अपनी जान और घर गंवाए थे।

रिलीज से पहले फिल्म का हुआ था विरोध

बता दें कि अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और प्रकाश बेलावदी जैसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेताओं को अभिनीत ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कई बार विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध करने वाले दलों का कहना है कि फिल्म के कुछ सीन्स ने लोगों को आहत करने का काम किया है। हालांकि रिलीज के लिए हरी झंडी मिलने के बाद, फिल्म 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन फिल्म ने 3 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया।