newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Upcoming Best Movies And Web Series: दृश्यम 2, भेड़िया और उंचाई फिल्म सिनेमाघर में, राजकुमार राव और अभिषेक बच्चन की फिल्म ओटीटी पर होगी रिलीज़, देखें रिलीज़ डेट

Upcoming Best Movies And Web Series: दृश्यम 2, भेड़िया और उंचाई फिल्म सिनेमाघर में, राजकुमार राव और अभिषेक बच्चन की फिल्म ओटीटी पर होगी रिलीज़, देखें रिलीज़ डेट यहां हम उन फिल्मों के बारे में और उनकी रिलीज़ डेट के बारे में बताएंगे जिससे कि आपको भी आसानी हो और आप अपनी मनपसंद फिल्म को समय से देख पाएं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) में हर शुक्रवार को कुछ न कुछ रिलीज़ होता रहता है। ऐसे में दर्शकों के पास देखने के लिए कंटेंट और मनोरंजन की कमी नहीं होती है। ऐसे में दर्शक अपने पसंदीदा फिल्म का इंतज़ार करते हैं और ये जानने में रूचि रखते हैं कि आखिर किस दिन, कौन सी फिल्म रिलीज़ होने को है। कई बार दर्शक को ये याद ही नहीं रहता है की कौन सी फिल्म को किस दिन रिलीज़ होना है। ऐसे में दर्शकों की कई पसंदीदा फिल्म छूट जाती हैं और उन्हें हाथ मलना पड़ता है। खैर यहां हम अपने उन सभी दर्शकों के लिए कुछ ऐसी फिल्में लेकर आए हैं जिन पर इस महीने सभी की नज़र रहने वाली है। यहां हम उन फिल्मों के बारे में और उनकी रिलीज़ डेट के बारे में बताएंगे जिससे कि आपको भी आसानी हो और आप अपनी मनपसंद फिल्म को समय से देख पाएं।

ब्रीथ : इनटू द शैडोज 2 (Breathe: Into The Shadows 2) 

अभिषेक बच्चन, अमित साध और नित्य मेनन इस सीरीज में आपको देखने को मिलने वाले हैं। इस सीरीज ने पहले ही अपना नाम बना रखा है और बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्मों की लिस्ट में गिनी जाती है। अब इनकी सीरीज अमेज़न प्राइम पर 9 नवंबर को फिर से रिलीज़ होने वाली है। इस बार आपको इस सीरीज का दूसरा सीजन देखने को मिलने वाला है। जहां एक बार फिर से अभिषेक बच्चन आपका मनोरंजन करने वाले हैं।

ऊंचाई (Uunchai)

मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी बड़ी फिल्म देने के बाद सूरज बड़जात्या एक बार फिर से बॉलीवुड में नई फिल्म लेकर आये हैं। इस बार फिल्म का नाम है ऊंचाई। जिस हिसाब से इस फिल्म का शीर्षक है वैसे ही ऊंचे इस फिल्म में काम करने वाले कलाकार हैं। इस बार आपको ऑन स्क्रीन बोमन ईरानी, अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर की केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है। हमने अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी को कई फिल्मों में देखा है लेकिन इन सबको एक ही फिल्म में एक साथ देखना किसी भी सिनेमाप्रेमी के लिए बड़ी बात होगी। इसके अलावा ये तीनों ही दोस्त ऑनस्क्रीन भी दोस्ती निभाने वाले हैं। ऐसे में दर्शकों को तीन दोस्त और उनकी दोस्ती की फिल्म बहुत रास आ सकती है। इनकी फिल्म को 11 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म का कांसेप्ट अच्छा है इसलिए ये इस हफ्ते देखी जाने वाली फिल्म में शामिल हो सकती है। लेकिन इस फिल्म को ज्यादा दर्शकों की संख्या मिलने की उम्मीद कम है।

यशोदा (Yashoda)

सामंथा रुथ प्रभु दर्शकों में पसंद की जाने वाली और प्रसिद्ध फीमेल एक्टर में से एक हैं। इन्होने ऊ अंटवा गाने से पूरे बॉलीवुड और दर्शकों के दिल में हलचल मचा दी थी। अब इनकी नई फिल्म यशोदा भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली है। सामंथा के फैंस उनकी इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया गया है और ट्रेलर के आने के बाद से दर्शकों की फिल्म को लेकर उम्मीद और बढ़ गई हैं। इस फिल्म को सिनेमाघर में 11 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा। जहां आप इसे तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषा में देख सकते हैं। सामंथा का भले ही दर्शकों में क्रेज़ हो लेकिन उनकी इस फिल्म को हिंदी भाषा में कम दर्शक ही मिलने वाले हैं।

थाई मसाज (Thai Massage)

गजराज राव और दिव्येंदु शर्मा की फिल्म थाई मसाज भी 11 नंवबर को बॉक्स ऑफिस पर आपको देखने को मिलने वाली है। गजराज राव जो अपनी कॉमेडी की वजह से जाने जाते हैं और वहीं दिव्येंदु शर्मा का भी क्रेज़ कम नहीं है। लेकिन इनकी फिल्म थाई मसाज का वो क्रेज़ देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में इस फिल्म से ज्यादा कमाई की उम्मीद नहीं है।

मिस्टर मम्मी ( Mister Mummy)

रितेश देशमुख और जेनेलिआ डिसूज़ा की फिल्म मिस्टर मम्मी भी सिनेमाघर में 11 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का कांसेप्ट कुछ अलग है जो आजकल के लोगों को उतना पसंद आने वाला नहीं है। जिस हिसाब से इस फिल्म को कॉमेडी रंग देने की कोशिश की गई है। ऐसा लगता नहीं है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा बिजनेस कर पाएगी।

मोनिका ओ माई डार्लिंग (Monica, O My Darling)

राज कुमार राव काफी समय बाद फिल्म में दिखने वाले हैं। इस बार उनके साथ हुमा कुरेशी और राधिका आप्टे भी दिखने वाली हैं। तीनों ही अपनी फील्ड के मंझे हुए खिलाड़ी हैं ऐसे में आपको इस फिल्म में बेहतरीन एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। ये एक मर्डर मिस्ट्री है जिसे देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं इसे 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।

दृश्यम 2 (Drishyam 2 )

अजय देवगन एक बार फिर से सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दृश्यम 2 लेकर आ रहे हैं। दृश्यम को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। ऐसे में दृश्यम 2 को और भी बड़े स्तर पर रिलीज़ किया जा रहा है। हालांकि दक्षिण भाषा में दृश्यम और दृश्यम 2 फिल्म दोनों को काफी प्यार मिल चुका है और काफी लोगों ने दोनों फिल्मों को देख रखा है लेकिन क्योंकि इन फिल्म का क्रेज़ इतना है कि दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद इसके हिंदी वर्जन को भी जरूर देखने जायेंगे। इस फिल्म को सिनेमाघर में 18 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा।

भेड़िया (Bhediya)

वरुण धवन और उनकी फिल्म भेड़िया इन दिनों चारों और चर्चा में है। जिससे भी बात करो वो इन फिल्म को देखने की बात कर रहा है। हर किसी से बात करने पर ये समझ आ रहा है कि इस फिल्म को अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगने वाला है। इस फिल्म में जैसे हॉरर और कॉमेडी का मिश्रण किया है ये जरूर इस महीने की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन सकती है। इस फिल्म को 25 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज़ किया जाएगा। ये एक देखी जाने वाली फिल्म भी है और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म का बिजनेस अच्छा होने वाला है।