newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vikram Vedha Box Office Collection: Vikram Vedha के गिरते कलेक्शन से मेकर्स को इतने करोड़ का बड़ा नुकसान, डूब गए करोड़ों रूपये

Vikram Vedha Box Office Collection: Vikram Vedha के गिरते कलेक्शन से मेकर्स को इतने करोड़ का बड़ा नुकसान, डूब गए करोड़ों रूपये ऐसे में बड़े बजट की फिल्म की बेहद न्यूनतम स्तर की कमाई पर नुकसान होना तो तय है। लेकिन इस फिल्म को कितने का नुकसान हुआ है ये बताया है कमाल आर खान यानि की केआरके ने। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। विक्रम वेधा (#VikramVedha) फिल्म के हालात वैसे भी कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर कमाल आर खान (#KRK) ने एक नया एलान कर दिया है। कमाल आर खान ने इस फिल्म से जुड़े सभी राज खोल दिए हैं। कमाल आर खान उर्फ़ केआरके ने बताया है कैसे इस फिल्म को प्रोड्यूस करते समय अपने हाथ खींच लिए थे और अब इस फिल्म के रिलीज़ के बाद इस फिल्म के प्रोड्यूसर को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि इस फिल्म को भारी भरकम नुकसान होने वाला है। विक्रम वेधा फिल्म में ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने काम किया है। दो बड़े नाम होने के बावजूद भी फिल्म ने कमाई के मामले में न्यूनतम स्तर की कमाई की है। ऐसे में बड़े बजट की फिल्म की बेहद न्यूनतम स्तर की कमाई पर नुकसान होना तो तय है। लेकिन इस फिल्म को कितने का नुकसान हुआ है ये बताया है कमाल आर खान यानि की केआरके ने। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

कमाल आर खान ने अपने यूट्यूब (Youtube) चैनल पर एक वीडियो बनाया है जिसमें पहले तो उन्होंने बताया है कि कैसे बड़े मुश्किलों के बाद इस फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म में पैसा लगाया गया है। बतौर कमाल आर खान, ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर थर्टी से रिलायंस एंटरटेनमेंट को करीब 50 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ था क्योंकि फिल्म ने कोई खास कमाई नहीं की थी। कमाल आर खान का मानना है कि अगर ऋतिक की कोई भी फिल्म 200 करोड़ रूपये से नीचे का बिजनेस करती है तो वो एक फ्लॉप फिल्म है।

कमाल आर खान (Kamaal R Khan) का कहना है कि ऋतिक रोशन को हिंदी बोलना पसंद नहीं है इसलिए उन्हें हिंदी फिल्में भी करना नहीं चाहिए। कमाल आर खान के मुताबिक़ विक्रम वेधा फिल्म को बनने में 3 साल लगे जिसके कारण इस फिल्म में कुल 250 करोड़ रूपये के आसपास का पैसा खर्च हुआ है। कमाल आर खान ने बताया कि फिल्म का कुल बिजनेस मात्र 70 से 80 करोड़ रूपये के आसपास ही होने वाला है। इसके अलावा केआरके का मानना है कि इस फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट भी 50 करोड़ से ज्यादा के बिकने की संभावना नहीं है। इस हिसाब से देखें तो फिल्म डिजिटल राइट्स और कुल बिजनेस को मिलाकर मात्र 130 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस करती है और इस हिसाब से इस फिल्म को 100 से 120 करोड़ रूपये का नुकसान होगा। वहीं केआरके के मुताबिक़ इस फिल्म का कुल कलेक्शन मात्र 100 करोड़ रूपये के आसपास होने वाला है जिससे इस फिल्म को 150 करोड़ का नुकसान होना तय है।

ऐसे में केआरके मानते हैं कि ऋतिक की ये फिल्म एक बहुत बड़ी सुपर फ्लॉप फिल्म होने वाली है। जिससे की आगे भी ऋतिक का करियर मुश्किल में पड़ सकता है। दूसरा हफ्ता होने को है और फिल्म ने मात्र 65 करोड़ रूपये के आसपास का कारोबार किया है। ऐसे में इस फिल्म के कलेक्शन कुछ खास नहीं दिख रहे हैं और ये एक बड़ी फ्लॉप फिल्म असल में साबित हो सकती है।