newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Shabbir Ahluwalia: टेलीविजन के मशहूर अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया का 43वां जन्मदिन आज, जानिए एक्टर ने कैसे तय किया विलेन से लेकर हीरो तक का सफर

Happy Birthday Shabbir Ahluwalia: 20 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में राज कर रहे है। शब्बीर छोटे पर्दे के साथ ही बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे है। एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में

नई दिल्ली। टेलीविजन के मशहूर अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया आज इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। साल 1999 में आए टीवी शो हिप हिप हुर्रे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शब्बीर को टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी से फेम हासिल हुई। शब्बीर का 10 अगस्त 1979 को मुंबई में जन्म हुआ, एक्टर आज अपना 43 वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे है। 20 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में राज कर रहे है। शब्बीर छोटे पर्दे के साथ ही बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे है। एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में-

छोटे पर्दे से की एक्टिंग करियर की शुरुआत

एक्टर ने छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, हालांकि, उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट साल 2003 में आया, जब उन्होंने शो कहीं तो होगा में ऋषि गरेवाल का रोल निभाया था। शो में उन्होंने विलेन की भूमिका के रुप में लोगों के बीच काफी लोकप्रियता भी बटोरी थी। अपने रोल के लिए उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के खिताब से भी नवाजा गया था। इसके बाद शब्बीर ने क्या हादसा क्या हकीकत, काव्यांजलि, शूटआउट एट लोखंडवाला, कसम से, मिशन इस्तानबुल, कसौटी जिंदगी की, कयामत जैसे टीवी शोज में अपने एक्टिंग से लोगों के बीच मे काफी तारीफें बटोरी थी।

खलनायक के रुप में लोकप्रियता हासिल की

एक्टर ने खलनायक के किरदार में जितनी लोकप्रियता हासिल की उतना ही प्यार उन्हें एक हीरो के तौर पर भी लोगो से मिला। साल 2014 में शुरू हुए टीवी के फेमस धारावाहिक कुमकुम भाग्य में उनकी रोमांटिक इमेज हर किसी को पसंद आई। सृति झा के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल लूट लिया। छोटे पर्दे पर सृति के साथ रोमांटिक नजर आने वाले शब्बीर को घर घर में लोग चाहने लगे उनके अभिनय की तारीफ करने लगे इसके साथ ही इनके नाम रोमांटिक पेयर का अवॉर्ड से भी उन्हें नवाजा गया।