newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farzi Twitter Review: शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की एक्टिंग दमदार, कुछ यूं आ रहे Farzi के दर्शकों के रिव्यू

Farzi Twitter Review: Farzi सीरीज रिलीज़ से पहले इसे खूब प्रमोट किया गया और अब इसे अमेज़न प्राइम के ओटीटी पर रिलीज़ किया गया है। वेब सीरीज रिलीज़ होने के बाद अब दर्शकों और क्रिटिक के रिव्यू आना शुरू हो गए हैं यहां हम उसी बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। शाहिद कपूर की वेब सीरीज फ़र्ज़ी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो चुकी है। राज एंड डी के जिन्होंने इससे पहले मनोज बाजपेई के साथ फैमिली मैन बनाया था अब शाहिद कपूर के साथ फ़र्ज़ी सीरीज लेकर आए हैं। इस सीरीज में बहुत से बड़े कलाकारों ने काम किया है। शाहिद कपूर के अलावा साऊथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति, लीजेंड एक्टर अमोल पालेकर, के के मेनन, ज़ाकिर हुसैन, रेगिना कसेंड्रा, कुब्रा सैत जैसे अन्य कलाकारों ने काम किया है। सीरीज रिलीज़ से पहले इसे खूब प्रमोट किया गया और अब इसे अमेज़न प्राइम के ओटीटी पर रिलीज़ किया गया है। वेब सीरीज रिलीज़ होने के बाद अब दर्शकों और क्रिटिक के रिव्यू आना शुरू हो गए हैं यहां हम उसी बारे में बात करने वाले हैं।

आपको बता दें इस वेब सीरीज से एक बार फिर से शाहिद कपूर की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। शाहिद कपूर के एक्सप्रेशन और स्टाइल दर्शकों इम्प्रेस करने के लिए काफी हैं। इसके अलावा उन्होंने जो स्टाइल को अपनी पूरी सीरीज में लेकर चले हैं ये दर्शाता है कि वो एक महान कलाकार हैं। शाहिद कपूर ने सभी इमोशन को भी अच्छे से प्रस्तुत किया है। जहां पर उन्होंने दर्शकों को हंसाना चाहा है वहां हंसाया है इसके अलावा जहां पर इमोशनल करना चाहा है वहां इमोशनल किया है।

विजय सेतुपति, के के मेनन और अमोल पालेकर ने भी एक्टिंग का जादू दर्शकों पर किया है। इसके अलावा दर्शकों स्टोरी और स्क्रीनप्ले के लिहाज़ से भी सीरीज पसंद आ रही है। हालांकि राज एंड डी के की फैमली मैन जैसा जलवा सीरीज में देखने को नहीं मिला है लेकिन फिर भी सीरीज जोड़कर रखती है। दर्शकों को सीरीज से सिर्फ एक ही तकलीफ है कि ये सीरीज कुछ बड़ी हो जाती है। 8 एपिसोड की इस सीरीज को अगर 6 एपिसोड में बनाया जाता तो भी सही रहता। दर्शकों ने इस सीरीज के बारे में क्या कुछ कहा है यहां हम यही बताने वाले हैं –

एक यूजर ने लिखा है कि वो राज एन्ड डी के की स्टोरीटेलिंग स्टाइल से काफी इम्प्रेस हैं और एक बार फिर फ़र्ज़ी वेब सीरीज ने दिल जीत लिया है।

एक यूजर ने फिल्म के संवाद और स्क्रीनप्ले की तारीफ की है। और बताया है कैसे सीरीज दर्शकों को बांध कर रखती है।

एनडीटीवी ने बताया है कि इस थ्रिलर सीरीज में सबकुछ है।

एक यूजर ने शाहिद कपूर, विजय सेतुपति की एक्टिंग और वेब सीरीज के स्क्रीनप्ले की तारीफ की है।

एक यूजर ने फिल्म की कास्ट, सिनेमाटोग्राफी और स्क्रीनप्ले की तारीफ की है। वहीं फिल्म की लम्बाई की आलोचना की है।

एक और यूजर ने फिल्म की तारीफ़ की है और फिल्म को एक बहुत अच्छी फिल्म बताया है जिसे अच्छे तरीके से बनाया गया है।

एक और यूजर ने शाहिद कपूर के काम की तारीफ की है। ओवरऑल शाहिद कपूर की फिल्म लोगों को उबाती बिल्कुल भी नहीं है बल्कि उत्सुकता बनाए रखती है और मज़ेदार लगती है। जहां शाहिद कपूर अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं वहीं सीरीज दर्शकों को कुछ लम्बी भी लगती है।