newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raksha Bandhan’s Song Kangan Ruby: रक्षाबंधन फिल्म का नया गाना कंगन रूबी रिलीज़, क्या गानों से ही हिट हो जायेगी फिल्म

Raksha Bandhan’s Song Kangan Ruby: रक्षाबंधन फिल्म का नया गाना कंगन रूबी रिलीज़, क्या गानों से ही हिट हो जायेगी फिल्म , इससे पहले “तेरे साथ हूँ मैं” गाने को 30 मिलियन लोगों ने सुना है और गाने की खूब तारीफ की है। चलिए जानते हैं अक्षय का नया गाना “कंगन रूबी” कैसा है

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की नई फिल्म रक्षाबंधन जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली हैं। अक्षय कुमार के फैंस फिल्म रक्षाबंधन के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं उधर अक्षय कुमार, गायक-कम्पोज़र हिमेश रेशमिया और लिरिक्स लेखक इरशाद कामिल के साथ नए नए हिट गाने ला रहे हैं। कुछ ही दिन पहले फिल्म रक्षाबंधन से आया गाना “तेरे साथ हूँ मैं” रिलीज़ हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब एक नया गाना “कंगन रूबी” रिलीज़ किया गया है। इससे पहले “तेरे साथ हूँ मैं” गाने को 30 मिलियन लोगों ने सुना है और गाने की खूब तारीफ की है। चलिए जानते हैं अक्षय का नया गाना “कंगन रूबी” कैसा है।

क्या है गाने में

गाने में एक शादी का सीन है जहाँ पर अक्षय कुमार अपनी चार बहन के साथ नज़र आ रहे हैं और किसी की शादी में अक्षय कुमार बड़ी सी गाडी का इंतजाम कर देते हैं जिससे उनकी चारों ओर तारीफ होती है और तब भूमि पेडनेकर व्यंग्य लहजे में कहती हैं कि- “वह लाला दूसरों की शादी में इतनी फुर्ती और हमारे लिए सिर्फ बहाने, हम तो महंगी गाडी तक नही मांग रहे, कंगन में मान जाएंगे” इसके बाद म्यूजिक और डांस शुरू होता है, जिसके बाद पूरा माहौल ख़ुशी का दिखाई देता है। गाने में अक्षय कुमार कहते हैं –

“कंगन रूबी वाला पहना दूंगा ओ हीरिये “

गाना कैसा है

इससे पहले आये हुए गाने की तरह ये गाना भी जबरदस्त है। इस गाने में म्यूजिक और हिमेश रेशमिया की आवाज़ जब कानों में पड़ती है तब आपको भी झूमने का दिल करने लगता है। गाने के लिरिक्स दिल को उतना नही छू पाते हैं, जितना “तेरे साथ हूँ मैं” के लिरिक्स ने दिल को छुआ था (यहाँ मैं सिर्फ जानकारी दे रहा हूँ, तुलना नही कर रहा हूँ )। डांस में सारे ही कलाकार की भागीदारी गाने को और खूबसूरत बनाती है। इसके अलावा सेट को भी अच्छे से डिज़ाइन किया गया है जहाँ कलाकारों ने आकर्षक कपडे पहने हुए हैं, लाइटिंग का प्रयोग बेहतरीन है जिससे फ्रेम में सबकुछ खुशनुमा लगता है। डांस के स्टेप इतने आसान हैं कि शादियों में ये गाना बजने वाला है।

गाने को म्यूजिक और आवाज़ हिमेश रेशमिया ने दिया है और लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखी हैं। फिल्म को आनंद एल रॉय ने बनाया है जो 11 अगस्त को आने के लिए तैयार है।