newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पंंजाबी गायक शंकर साहनी का ‘स्वदेशी गीत’ मचा रहा धमाल, आपने सुना क्या?

इस स्वदेशी गीत को लिखने के साथ ही शंकर साहनी ने इसके लिए संगीत भी दिया है वहीं इस गाने में जो सुरीली आवाज है वह भी उनकी ही है।

नई दिल्ली। जानेमाने पॉप गायक और पंजाबी सिंगर शंकर साहनी का एक गाना अभी धूम मचा रहा है। वैसे तो शंकर साहनी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लेकिन ‘मछली ओय होये’ से लेकर अब तक जिस तरह से उनके गाने युवा दिलों की धड़कन बने हुए हैं। उस सब के साथ शंकर साहनी समाज में अच्छे संदेश देने के लिए, बेहतरीन काम करने की प्रेरणा और जोश भरने के लिए भी लगातार अपने गाने को तैयार करते और उसे लेकर लोगों के बीच आते हैं।

Shankar Shaney

कोरोना से जूझ रहे देश में भी इस महामारी से लोगों को बचाव के लिए जागरूक करने का काम शंकर साहनी ने अपनी आवाज के जरिए किया था। कोरोना महामारी में उनका एक गीत जिसने सबके अंदर उम्मीद व उत्साहभर दिया। मशहूर गायक शंकर साहनी की दिलकश आवाज़ में ये गीत हर उम्र के व्यक्ति में ऊर्जा का संचार करने के लिए काफी था। इसके बोल नीरस हुए जीवन में एक उम्मीद की किरण जलाने के लिए काफी था। उस गीत को लिखा था अश्वनी जी ने जबकि इसका संगीत विनीत विर्दी ने दिया था।


वहीं अब इस महामारी से उबर रहे देश और धीरे-धीरे पटरी पर लौटती जिंदगी के बीच जिस तरह से आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी को लेकर एक मुहिम चल पड़ी है। उसको ध्यान में रखकर भी शंकर साहनी ने एक गीत तैयार किया है। गीत के बोल हैं ‘स्वदेशी बनें, स्वदेशी चुनें…देश को आगे बढ़ाना है’। इस गीत के जरिए एक बार फिर शंकर साहनी ने देश के लोगों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के प्रति जागृत करने का काम किया है।

Shankar Shaney Singer

इस स्वदेशी गीत को लिखने के साथ ही शंकर साहनी ने इसके लिए संगीत भी दिया है वहीं इस गाने में जो सुरीली आवाज है वह भी उनकी ही है। शंकर साहनी की मानें तो इस गीत के लिए उनके प्रेरणास्त्रोत कश्मीरी लाल जी हैं और साथ ही इस गीत के लिए उन्होंने पंकज हंस का विशेष आभार व्यक्त किया।