newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bappi Lahiri Death: बप्पी दा के ये 5 सुपरहिट गाने जो हर सिचुएशन में बैठते है फिट, यहां सुनें

Bappi Lahiri Death: डर्टी पिक्चर का गाना ऊलाला ऊलाला फिल्म की तरह ही सुपरहिट हुआ था। गाने को एक्ट्रेस विद्या बालन पर फिल्माया गया था। हालांकि गाने के लिरिक्स काफी बोल्ड हैं लेकिन फिर भी गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिला।

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर बप्पी लहरी आज हमारे बीच नहीं हैं। आज मुंबई के विले पार्ले के पवनहंस श्मशान घाट पर सिंगर को नम आंखों से विदाई दी जाएगी। सिंगर के पार्थिव शरीर को फूलों से सजी गाड़ी में विले पार्ले के पवनहंस श्मशान घाट पर लगाया जा चुका है। कुछ ही देर में सिंगर पंच तत्वों में विलीन हो जाएंगे। भले ही आज सिंगर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वो अपने सदाबहार गानों की वजह से हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। आज हम बप्पी दा के उन सुपरहिट्स गानों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया।

1 फिल्म- थानेदार
   गाना- तम्मा-तम्मा लोगे
तम्मा-तम्मा लोगे सॉन्ग लोगों के सिर चढ़ कर बोला था। फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां में गाने को रिक्रिएट भी किया गया था। हालांकि वो ऑरिजन गाने जितना सुपरहिट साबित नहीं हुआ। ऑरिजन गाने में मिथुन दा के स्टेप्स भी काफी पसंद किए गए थे।


2. फिल्म- साहेब
    गाना- यार बिना चैन कहां रे

यार बिना चैन कहां रे गाना भी 90 के दशक में काफी पॉपुलर हुआ था। आज भी गाना यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इस सॉन्ग में एक अलग ही महदोशी है जिसे आज भी सुने तो नया ही लगता है।

3. फिल्म- डांस डांस
     गाना- सुपर डांस
इस गाने को आप एक पॉप गाने के तरह ले सकते हैं। गाने का म्यूजिक काफी लाउड और एनर्जेटिक है। गाने को सुनकर अपने कदमों को रोक पाना मुश्किल है। ये गाना भी मिथुन चक्रवर्ती पर ही फिल्माया गया था।


4. फिल्म-डर्टी पिक्चर
   गाना-ऊलाला ऊलाला
डर्टी पिक्चर का गाना ऊलाला ऊलाला फिल्म की तरह ही सुपरहिट हुआ था। गाने को एक्ट्रेस विद्या बालन पर फिल्माया गया था। हालांकि गाने के लिरिक्स काफी बोल्ड हैं लेकिन फिर भी गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिला।


5. फिल्म- जॉली एलएलबी (2013)
    गाना- मेरे तो एल लग गए
अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी भले ही पर्दे पर खास कमाल ना दिखा पाई हो लेकिन गाना  मेरे तो एल लग गए हिट  हुआ था। गानों को आज भी मीम्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है।