newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Was Daniel Balaji In Hindi: कौन थे साउथ के जाने-माने एक्टर डेनियल बालाजी, जिनकी हार्ट अटैक से गई जान

Who Was Daniel Balaji In Hindi: खास बात ये थी कि डेनियल नाम उन्हें स्क्रीन की वजह से मिला है। उन्होंने  स्क्रीन पर डैनियल बालाजी नाम का एक किरदार किया था, जिसे इतना ज्यादा पसंद किया गया कि वो उसी नाम से फेमस हो गए।

नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर डेनियल बालाजी (Daniel Balaji) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि तमिल और मलयालम एक्टर डेनियल बालाजी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से 29 मार्च को हो गई। मौत की खबर सुबह से ही सोशल मीडिया पर फैल गई है। एक्टर के फैंस नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। एक्टर ने 48 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर कौन हैं और कैसे उन्होंने फैंस के दिलों पर राज किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Daniel Balaji Tc (@danielbalaji_tc)


टीवी से लेकर फिल्मों में किया काम

डेनियल बालाजी तमिल और मलयालम एक्टर थे। उन्होंने फिल्मों में ज्यादातर  खलनायक की भूमिका निभाई है और उससे खास पहचान भी बनाई है। एक्टर को असल पहचान ‘वेट्टाइयाडु विलैयाडु’ से मिली थी, जिसमें उन्होंने अमुधन का रोल प्ले किया था।इस फिल्म का निर्देशन गौतम मेनन और कमल हासन ने किया था। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत यूनिट प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर की थी और पर्दे के पीछे  फिल्म ‘मरुधुनायगम’ में किया था जो कमल हासन की अधूरी फिल्म थी। जिसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया और राधिका सरथकुमार की ‘चिट्ठी’ में काम किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Daniel Balaji Tc (@danielbalaji_tc)


स्क्रीन की वजह से मिला डेनियल नाम

खास बात ये थी कि डेनियल नाम उन्हें स्क्रीन की वजह से मिला है। उन्होंने  स्क्रीन पर डैनियल बालाजी नाम का एक किरदार किया था, जिसे इतना ज्यादा पसंद किया गया कि वो उसी नाम से फेमस हो गए। उनकी फिल्मी डेब्यू 2022 में तमिल फिल्म मधाथिल’ से हुआ। तमिल फिल्मों के अलावा, उन्होंने कई मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया और अपनी अलग पहचान बनाई। आखिरी बार उन्हें ‘अरियावन’ में देखा गया था। बता दें कि मौत की अचानक खबर से हर कोई हैरान है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि एक्टर अचानक दुनिया को अलविदा कह देगें।