newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Govinda: कभी गोविंदा पर लगे थे अनप्रोफेशनल होने के आरोप, अब पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- जब आप तरक्की करते हैं तो…

Govinda: एक शो में  गोविंदा ने पहली बार सभी आरोपों को लेकर जवाब दिया है। एंकर मनीष पॉल ने एक्टर से पूछा कि आप पर अक्सर अनप्रोफेशनल और आलसी होने के आरोप लगे हैं। आप सेट पर लेट पहुंचते थे। आप पर ये आरोप क्यों और कैसे लगाया गया

नई दिल्ली। 80-90 के दशक के सुपर वर्सटाइल एक्टर गोविंदा की एक्टिंग की जितनी भी तारीफ की जाए, वो कम है। गोविंदा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने 14-15 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में अपना कब्जा जमाए रखा लेकिन कहते हैं न कि साल के 365 दिन एक जैसे नहीं होते हैं। दिन बदलते देर नहीं लगती हैं। ऐसा ही कुछ गोविंदा के साथ भी हुआ जब उनका करियर पीक पर था और उनके ऊपर अनप्रोफेशनल होने के आरोप लगने लगे। कहा जाता था कि चीची यानी गोविंदा सेट पर लेट आते थे और बदसलूकी भी करते थे। हालांकि अब पहली बार गोविंदा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

पहली बार तोड़ी चुप्पी

एक शो में  गोविंदा ने पहली बार सभी आरोपों को लेकर जवाब दिया है। एंकर मनीष पॉल ने एक्टर से पूछा कि आप पर अक्सर अनप्रोफेशनल और आलसी होने के आरोप लगे हैं। आप सेट पर लेट पहुंचते थे। आप पर ये आरोप क्यों और कैसे लगाया गया। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि जब आप अपनी जिंदगी की ऊंचाईयों पर होते हैं तो लोग आपकी तरक्की से परेशान होते हैं और आपको नीचे खींचने की कोशिश करते हैं। 15 साल पहले सब कुछ मेरे फेवर में चल रहा था..तब किसी ने कोई मुद्दा खड़ा नहीं किया।  लेकिन लोग बदलते हैं और वक्त भी। एक्टर ने कहा कि मैं एस्ट्रॉलजी, न्यूमरॉलजी और वास्तु शास्त्र जैसी चीजों के बीच पला-बढ़ा हूं…ये चीजे मेरी लिए बहुत छोटी थी। लोग धीरे-धीरे मेरे खिलाफ होते जा रहे थे…और मैं कुछ भी नहीं कर  पा रहा था।

गोविंदा पर लगे थे गंभीर आरोप

बता दें कि एक समय ऐसा था कि जब गोविंदा पर बहुत सारे आरोप लगे थे। मीडिया से बदसलूकी करना, सेट पर लेट पहुंचना और लोग से भीड़ जाना जैसे आरोप लगे थे। कुछ स्टार्स ने तो एक्टर के साथ काम करने तक से मना कर दिया था।जिसके बाद गोविंदा को धीरे-धीरे फिल्में मिलनी बंद हो गई। उनका करियर धराशायी हो गया है। हालांकि एक्टर ने सलमान खान के साथ एक बार फिर पार्टनर फिल्म के साथ वापसी की। लेकिन फिल्म ज्यादा चली नहीं।