newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karthikeya 2: हिन्दुओं ने दिखा दी शक्ति, दूसरे सप्ताह में कार्तिकेय 2 की लाल सिंह चड्ढा से कई गुना ज्यादा रही कमाई

Karthikeya 2: हिन्दुओं ने दिखा दी शक्ति, दूसरे सप्ताह में कार्तिकेय 2 की लाल सिंह चड्ढा से कई गुना ज्यादा रही कमाई आपको बता दें इस फिल्म के दूसरे ने वीकेंड अपने पहले वीकेंड से भी बेहतर कमाई की है। यहां हम आपको इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देंगे।

नई दिल्ली। कुछ दिन हुए हैं और एक ऐसी फिल्म रिलीज़ हुई है जिसने आकर ही पूरे सिनेमा जगत में हंगामा मचा दिया है। हर कोई इस फिल्म की प्रशंसा कर रहा है। फिल्म के राइटर और कास्ट की तारीफ़ कर रहा है। फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। हालांकि शुरुआत में इस फिल्म को उतने स्क्रीन नहीं मिल पाये थे लेकिन दर्शकों की मांग बढ़ने के बाद फिल्म के स्क्रीन भी बढ़ने लगे। दर्शक फिल्म के स्क्रीन बढ़ाने के मांग करने लगे और कुछ तो इस फिल्म को देखने के लिए कई किलोमीटर का सफर कर सिनेमाघर तक पहुंचे है। इस फिल्म ने हिन्दू संस्कृति का जैसा जिक्र किया है और उस पर आधारित कहानी कही है वो सराहनीय कदम है और शायद इसीलिए दर्शक इस फिल्म को उतना प्यार दे रहे हैं। जहां लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्म थिएटर पर नहीं चल पायीं वहीं एक छोटी सी फिल्म जिसका कोई प्रमोशन नहीं हुआ था बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। यहां हम आपको फिल्म के अब तक के कारोबार के बारे में बताएंगे। जहां इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में अच्छा कमाई की है वहीं इस फिल्म का दूसरा वीकेंड भी काफी अच्छा गुजरा है। आपको बता दें इस फिल्म के दूसरे ने वीकेंड अपने पहले वीकेंड से भी बेहतर कमाई की है। यहां हम आपको इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

आपको बता दें जिस फिल्म ने 50 स्क्रीन्स के साथ फिल्म की शुरुआत की थी उसने अब 50 करोड़ के ऊपर का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म ने दो बड़ी फिल्म लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन को पीछे किया है जो इसके मुकाबले कई गुना अधिक स्क्रीन पर रिलीज़ की गयी थी। इस फिल्म ने ऐसा जादू लोगों पर किया है कि इसे देखने के लिए आज भी लोग थिएटर में जा रहे हैं। जहां लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के लिए दर्शक थिएटर में मौजूद नहीं हैं। वहीं इस फिल्म के लिए अभी भी कुर्सियां, दर्शकों से भरी हुई हैं। इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में सभी को पीछा करते हुए करीब 33 करोड़ रूपये के आसपास कारोबार किया वहीं अपने दूसरे वीकेंड में एक लम्बी दौड़ लगाते हुए 22 करोड़ रुपये की कमाई की है।

अब तक इस फिल्म ने करीब 55 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया है। हिंदी बेल्ट में इसे देखने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले दिनों की तुलना में इस सप्ताह दोगुनी ऑडियंस फिल्म देखने के लिए आयी। इस फिल्म ने अपने रिलीज़ के दूसरे सप्ताह में करीब 9 करोड़ रूपये का कारोबार किया जो इस फिल्म के लिए काफी अच्छा है। आज के समय में जब लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन जैसी फिल्में वीकेंड पर 1 करोड़ रूपये मात्र का कारोबार कर रही हैं। वहीं ये फिल्म ने सबको आश्चर्यचकित कर रखा है। आने वाले समय में हो सकता है यह फिल्म और भी ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब हो।