newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sushmita Sen: कैसी है सुष्मिता सेन की तबीतय और कब आ रही है आर्या 3, फैंस के सभी सवालों का खुलकर जवाब देती दिखीं मिस यूनिवर्स

Sushmita Sen: काम की बात करें तो एक्ट्रेस आर्या 3 के अलावा वेब सीरीज ताली में भी दिखने वाली है। सीरीज से एक्ट्रेस का पहला लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें वो ट्रांसजेंडर श्री गौरी सावंत का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म ट्रांसजेंडर लिंग को सरकारी मान्यता दिलाने की कानूनी लड़ाई को दिखाती है।

नई दिल्ली।ब्यूटी और ब्रेन का जीता-जागता उदाहरण सुष्मिता सेन सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ इंटरेक्ट होती रहती हैं।एक्ट्रेस अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ भी पब्लिक प्लेस पर स्पॉट होती रहती हैं… बीते कुछ महीने पहले एक्ट्रेस को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी, हालांकि एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक हैं। अब एक बार फिल्म सुष्मिता ने फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है और बताया कि सर्जरी के बाद उनकी तबीयत कैसी चल रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)


इंस्टा लाइव के जरिए फैंस से की चिट-चैट

सुष्मिता सेन अपने फैंस के साथ इंटरेस्ट होने के लिए बीती बुधवार की शाम को इंस्टाग्राम लाइव हुई और फैंस के सवालों का जवाब भी देती दिखीं। इसी दौरान एक फैन ने उनकी हेल्थ के बारे में पूछा। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मेरी हेल्थ बहुत अच्छी है…।मैं अपना अच्छे से ख्याल रख रही हूं, अच्छे से खा रही हूं। वहीं एक फैन ने एक्ट्रेस से आर्या 3 के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो खुद भी आर्या-3 के सीजन का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस बार यह बहुत प्यारा होने वाला है। इसमें बहुत कुछ नया होने वाला है..। मैं आपको इसके बारे में बहुत कुछ बताना चाहती हूं, लेकिन पहले हम आर्या 3 को लेकर डिस्कस कर लें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)


ताली में आने वाली हैं नजर

उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस सीजन को भी आप उतना ही प्यार करेंगे। काम की बात करें तो एक्ट्रेस आर्या 3 के अलावा वेब सीरीज ताली में भी दिखने वाली है। सीरीज से एक्ट्रेस का पहला लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें वो ट्रांसजेंडर श्री गौरी सावंत का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म ट्रांसजेंडर लिंग को सरकारी मान्यता दिलाने की कानूनी लड़ाई को दिखाती है। बता दें कि भारत में 5 अप्रैल 2014 को ट्रांसजेंडर को कानून मान्यता मिली थी।