newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘मैं एक दिन ऐसा कुछ करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा’, जेल में रहकर खुली आर्यन की आंखें तो काउंसिलिंग के दौरान किया वादा

Aryan Khan: 20 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होगी। फिलहाल आर्यन ऑर्थर रोड जेल में अंडर ट्रायल नंबर N956 में हैं। एक अख्बार की मानें तो, जेल अधिकारियों ने आर्यन खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। आर्यन को एक खास बैरक में ले जाया गया है जहां अधिकारी आर्यन की निगरानी कर रहे हैं।

नई दिल्ली। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार हुए किंग खान (ShahRukh Khan) के बेटे आर्यन खान फिलहाल जेल में ही दिन काट रहे हैं। इस बीच एनसीबी कस्टडी के दौरान आर्यन खान (Aryan Khan) की काउंसलिंग हुई जिसमें उन्हें नशे से मुक्ति की सलाह दी गई। जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने आर्यन खान की काउसलिंग की। कहा जा रहा है काउसलिंगं के दौरान आर्यन खान ने वादा किया है कि वो एक अच्छे नागरिक की तरह देश की सेवा करेंगे। सूत्रों की मानें तो आर्यन ने काउंसलिंग के दौरान कहा कि वो जेल से बाहर निकलने के बाद गरीबों और कमजोरों की सहायता करेंगे। वो अब कभी भी ऐसा कुछ गलत नहीं करेंगे जिसके कारण वो चर्चा में आएं। इसके साथ ही आर्यन ने कहा, ‘मैं एक दिन ऐसा कुछ जरूर करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा।’

वहीं जब इस बारे में समीर वानखेड़े से पूछा गया तो उनका कहना था कि हम सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों की काउंसलिंग करते हैं। हमारे द्वारा इसके लिए मुंबई के इस्कॉन मंदिर के पुजारी या मौलाना और दूसरे विद्वानों के साथ नशा मुक्ति एनजीओ की भी सहायता ली जाती है। वानखेड़े ने आगे कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को उनके धर्म के मुताबिक, कुरान, भगवत गीता और बाइबल की किताब दी जाती है।

aryan khan in drugs matter
आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होगी। फिलहाल आर्यन ऑर्थर रोड जेल में अंडर ट्रायल नंबर N956 में हैं। एक अख्बार की मानें तो, जेल अधिकारियों ने आर्यन खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। आर्यन को एक खास बैरक में ले जाया गया है जहां अधिकारी आर्यन की निगरानी कर रहे हैं।