newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Women Cop Based Movies And Webseries: अगर आपको भी पसंद हैं मारधाड़ से भरी एक्शन फिल्में, तो जरूर देखें महिला पुलिस की बहादुरी दिखाती ये 6 फिल्में

Women Cop Based Movies And Webseries: आज हम महिला पुलिस की बहादुरी को दिखाती कुछ फिल्मों और वेबसीरीज की लिस्ट बताने जा रहे हैं जो आपको शत प्रतिशत पसंद आएगी।

नई दिल्ली। एक्शन से भरी मारधाड़ वाली फिल्में हर किसी को पसंद नहीं आती लेकिन अगर यही मारधाड़ पुलिस या सेना करे तो शायद ही कोई ऐसा होगा, जो इसे पसंद नहीं करेगा क्योंकि कहीं न कहीं इसमें देशभक्ति की भावना मिक्स हो जाती है। उस पर भी अगर कोई फिल्म महिला की जाबांजी को बयां कर रही हो, तब तो, उस फिल्म का सुपरहिट होना तय है। तो आज हम आपको ऐसी ही महिला पुलिस की बहादुरी दिखाती कुछ फिल्मों और वेबसीरीज की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जो आपको शत प्रतिशत पसंद आएगी।

1. दिल्ली क्राइम्स – नेटफ्लिक्स

रिची मेहता के निर्देशन में बनी ये वेब सीरीज 2012 के दिल्ली में हुए निर्भया गैंग रेप केस पर आधारित है, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। दिल्ली क्राइम्स में घटना के बाद का वो हिस्सा दिखाया गया है, जिसमें पुलिस की टीम छानबीन कर अपराधियों को पकड़ने में कामयाब हो जाती है। इस वेब सीरीज में अभिनेत्री शेफाली शाह ने दिल्ली पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है।

delhi crime

2.शी – नेटफ्लिक्स

दिव्या जौहरी के द्वारा लिखी गई ये सीरीज एक क्राइम ड्रामा सीरीज है। इसका निर्माण इम्तियाज अली ने किया है। इसमें एक महिला कांस्टेबल की कहानी है, जो अंडरकवर मिशन के लिए वैश्या के वेश धारण कर बड़े-बड़े आतंकियों को पकड़ती है।

she

3.जमतारा – नेटफ्लिक्स

जमतारा भी एक क्राइम ड्रामा है, जो सुपरिटेंडेंट जया रॉय की रियल लाइफ पर आधारित है। इसका निर्देशन सौमेंद्र पाधी ने किया है और इसे त्रिशांत श्रीवास्तव द्वारा लिखा गया है। इस सीरीज में छोटे शहर के कुछ लड़कों की कहानी है, जो पैसे कमाने के लिए एक बड़े पैमाने पर वॉयस फ़िशिंग रैकेट का सहारा लेते हैं।

जमतारा - नेटफ्लिक्स

4.ग्रहण – डिज्नी+हॉटस्टार

रंजन चंदेल द्वारा निर्देशित ‘ग्रहण’ हाल ही में रिलीज हुई एक वेब सीरीज है, जिसके निर्माता शैलेंद्र कुमार झा हैं। ये कहानी सत्य व्यास द्वारा लिखे उपन्यास “चौरासी” पर आधारित है,  जिसमें 1984 में बोकारा,  झारखंड के सिख विरोधी दंगों की कहानी को बयां किया गया है। ग्रहण में जोया हुसैन ने एस पी अमृता सिंह का किरदार निभाया है।

ग्रहण

5.फ्लैश – अमेजन प्राइम वीडियो

दानिश असलम के निर्देशन में बनी ‘फ्लैश’ एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे पूजा लधा सुरती ने लिखा है। इस वेबसीरीज में स्वरा भास्कर एसीपी ऑफिसर की भूमिका में नजर आई हैं। ये सीरीज मानव और यौन तस्करी उद्योग की कहानियों पर बेस्ड है। इसमें उन युवा, किशोर लड़कियों की कहानी है, जिन्हें मानव और यौन तस्कर अपहरण कर लेते हैं।

फ्लैश - अमेजन प्राइम

6.हंड्रेड – डिज्नी+हॉटस्टार

ये एक एक्शन-कॉमेडी सीरीज है, जिसमें लारा दत्ता और रिंकू राजगुरु मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। इसका निर्देशन रुचि नारायण, आशुतोष शाह और ताहिर शब्बीर ने किया है। इस वेबसीरीज में दो अलग-अलग लोगों के जीवन को दिखाया गया है कि कैसे उनका जीवन एक दूसरे एकदम अलग होता है।

100