newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Idol 13 Winner: अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीती इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी तो सीएम योगी हुए गदगद, सोशल मीडिया पर दी बधाई

Indian Idol 13 Winner: शो की फर्स्ट रनर-अप कोलकाता की देबोस्मिता रॉय रही, जबकि सेकंड रनर-अप जम्मू के चिराग कोतवाल रहे। हालांकि सभी को पीछे छोड़ते हुए अयोध्या के ऋषि ने ट्रॉफी अपने नाम की है। उनकी इस जीत पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी।

नई दिल्ली।सिंगिंग शो इंडियन आइडल 13 के विजेता की घोषणा हो चुकी है और इस खिताब को हासिल किया है अयोध्या के रहने वाले  ऋषि सिंह ने। ऋषि सिंह सिर्फ ट्रॉफी लेकर ही नहीं गए बल्कि उन्होंने इनाम के तौर पर काफी मोटा कैश भी मिला है। शो की फर्स्ट रनर-अप कोलकाता की देबोस्मिता रॉय रही, जबकि सेकंड रनर-अप जम्मू के चिराग कोतवाल रहे। हालांकि सभी को पीछे छोड़ते हुए अयोध्या के ऋषि ने ट्रॉफी अपने नाम की है। उनकी इस जीत पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी। सीएम योगी ने ट्विटर के जरिए बधाई संदेश लिखा।

RISHI

सीएम योगी ने दी बधाई

सीएम योगी ने ऋषि को बधाई देते हुए लिखा- “‘Indian Idol-13’ के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई!आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है।माँ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है।”


पूरे यूपी को ऋषि पर गर्व है। बता दें कि शो को जीतने के बाद ऋषि को एक चमचमाती कार, ट्रॉफी और 25 लाख रुपये कैश के तौर पर इनाम में मिला है। गौरतलब है कि टॉप फाइनलिस्ट में ऋषि के अलावा सोनाक्षी कर, शिवम सिंह,देबोस्मिता, बिदिप्ता चक्रवर्ती और चिराग कोतवाल का नाम शामिल था लेकिन यूपी के लड़के ने सभी तो मात दे दी।


यकीन नहीं हो रहा है- ऋषि

अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए ऋषि ने कहा कि मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैं शो जीत गया। ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मेरी इस जीत में कई लोगों की मेहनत और सपोर्ट है। मैं चैनल, जजों और इंडियन आइडल की पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनकी वजह से ही मुझे और बाकी लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का मंच मिला।मैं उन सभी लोगों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे वोट किया और जिताया।