newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Liqour Policy Scam : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उठाया सवाल

Delhi Liqour Policy Scam : गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर शीर्ष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय से कई सवाल पूछे। ईडी अब शुक्रवार को इन सवालों के जवाब देगी।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई हुई। केजरीवाल ने गिरफ्तार के विरोध में सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई जिस पर अदालत ने गिरफ्तारी के समय को लेकर सवाल उठाया। इसके अतिरिक्त भी सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से कई सवाल पूछे, जिसके जवाब जांच एजेंसी अब शुक्रवार को देगी।

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से पूछा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गिरफ्तारी क्यों की गई? पीठ ने ईडी से कहा कि जीवन और स्वतंत्रता बेहद महत्वपूर्ण हैं, आप इससे इनकार नहीं कर सकते। कोर्ट ने कहा कि क्या न्यायिक कार्यवाही के बिना आप यहां आपराधिक कार्यवाही शुरू कर सकते हैं। इस मामले में अब तक कुर्की की कोई कार्यवाही नहीं हुई है और यदि हुई है तो बताएं कि इस मामले में केजरीवाल की संलिप्तता कैसे है? पीठ ने कहा जहां तक मनीष सिसौदिया की बात है, तो पक्ष और विपक्ष में निष्कर्ष हैं, इस पर हमें बताएं कि केजरीवाल का मामला कहां है? आपको बता दें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया भी इसी मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने इससे एक दिन पहले, सोमवार को इसी मामले में सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी से भी कई सवाल पूछे थे। पीठ ने कहा था, “क्या आप यह कहकर अपनी ही बात का खंडन नहीं कर रहे हैं कि धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत उनके बयान दर्ज नहीं किए गए? आपको बता दें कि इस मामले में केजरीवाल को एक के बाद एक कई समन ईडी की ओर से जारी किए गए थे लेकिन केजरीवाल एक भी बार पूछताछ के लिए नहीं आए। जिसके बाद केजरीवाल के घर जाकर ईडी ने उनको 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था।