newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Idol Controversy: इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ करते हैं जज, जानिए क्या है सच

Indian Idol Controversy: कुछ दिन पहले किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने आरोप लगाते हुए दावा किया था कि मेकर्स कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को कहते हैं। वहीं अब अमित कुमार के इस बयान बाद शो के जज रह चुके जावेद अली ने रिएक्शन सामने आया है।

नई दिल्ली। सिंगिंग का पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को लेकर कई तरह के विवाद सामने आते रहे हैं। वहीं अब शो में जजमेंट को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। दरअसल कुछ दिन पहले दिग्गज हरफनमौला कलाकार स्वर्गीय किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने आरोप लगाते हुए दावा किया था कि मेकर्स कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को कहते हैं। वहीं अब अमित कुमार के इस बयान बाद शो के जज रह चुके जावेद अली का रिएक्शन सामने आया है।

amit-kumar-

विवाद पर जावेद अली का बयान

इस मामले पर जावेद अली का कहना है कि, मैं यह बात सुनकर काफी हैरान हूं। क्योंकि मेरे ऐसा कुछ नहीं हुआ था। मैं जो महसूस करता था वही राय देता था। उनका कहना है कि मुझे तो कहा गया था कि झूठ मत बोलना क्योंकि लोगों को आपकी सच्चाई का पता लग जाता है। आपको बता दें कि सिर्फ अमित कुमार ही नहीं बल्कि शो में सीजन 6 की जज रह चुकी सुनिधि चौहान ने भी शो को लेकर यह बात कही थी। जहां एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दावा, कि मेकर्स अपने टर्म्स पर चलने के लिए कहते हैं। सुनिधि की बात पर रिएक्ट करते हुए जावेद ने कहा- फिर तो थोड़ा सोचने वाली बात है। मुझे नहीं पता कि ऐसा हुआ होगा या नहीं लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।

Javed-Ali-with

वहीं जब उनसे पूछा गया कि शो में सीजन 12 का विजेता कौन रहेगा तो जावेद अली ने कहा कि इस मामले में कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है। हालांकि उन्होनें तीन कंटेस्टेंट्स के नाम बताए हैं जो शो जीत सकते हैं। उनकी लिस्ट के हिसाब से पवनदीप राजन, अरुणिता कंजीलाल और मोहम्मद दानिश शामिल में से कोई एक शो का विजेता हो सकता हैं। वहीं शो के फिनाले को लेकर दावा किया जा रहा है कि इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को हो सकता है। हालांकि अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।