newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vikram Vedha: क्या फिल्म विक्रम वेधा का बजट ऋतिक रोशन के कारण बढ़ा या फिर कोई और कारण है, मेकर्स ने दिया बयान

Vikram Vedha: क्या फिल्म विक्रम वेधा का बजट ऋतिक रोशन के कारण बढ़ा या फिर कोई और कारण है, मेकर्स ने दिया बयान , फिल्म निर्माता का बजट तब बढ़ गया जब ऋतिक रोशन ने उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने से इंकार कर दिया

नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में सैफ अली खान, ऋतिक रोशन और राधिका आप्टे मुख्य कलाकार की भूमिका में हैं और फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघर में आने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री ने किया है। लेकिन फिल्म के रिलीज़ से पहले ही फिल्म विवादों में घिरती नज़र आ रही है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक विवाद सामने आया जहाँ बताया गया कि फिल्म का बजट ऋतिक रोशन के कारण इसलिए बढ़ गया, क्योंकि उन्होंने पूर्वनिर्धारित लोकेशन पर शूट करने से मना कर दिया था। जिसको लेकर अब विक्रम वेधा के मेकर्स ने सारी अफवाहों का खंडन करते हुए, स्टेटमेंट जारी किया है।

विवाद क्या था

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग देश और विदेश में कई जगह पर हुई थी। लेकिन अभी कुछ दिन से एक खबर वायरल हो रही थी जिसमें बताया जा रहा था कि फिल्म विक्रम वेधा को पुष्कर-गायत्री सीमित बजट में बनाना चाहते थे, लेकिन फिल्म निर्माता का बजट तब बढ़ गया जब ऋतिक रोशन ने उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने से इंकार कर दिया और यह सुझाव दिया कि हुबहु उत्तर प्रदेश के जैसे सेट का निर्माण दुबई में किया जाए। इसी अफवाह का खंडन करते हुए मेकर्स ने आज एक बयान जारी किया है।

मेकर्स ने क्या बयान जारी किया

विक्रम वेधा के मेकर्स ने कहा – “विक्रम वेधा की शूटिंग लोकेशन को लेकर बहुत सी भ्रामक और पूरी तरह से निराधार खबरें हमें देखने को मिली हैं। हम आपको यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि विक्रम वेधा की ज्यादातर शूटिंग भारत में हुई है, जिसमें लखनऊ भी शामिल है। फिल्म का एक हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात में अक्टूबर-नवंबर 2021 में इसलिए शूट किया गया था क्योंकि वही एकमात्र स्थान था जहां इतनी बड़ी टीम के बायो-बबल के लिए सुविधाएं उपलब्ध थी। हमने यह निर्णय स्वास्थ्य और प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए लिया था। तथ्यों को इस तरह से तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश शरारतपूर्ण है और सच नही है। मेकर्स ने बयान में यह भी कहा है कि वो रचनात्मक सुझाव का स्वागत करते हैं लेकिन प्रोडक्शन और बजट से जुड़े फैसले उनके खुद के रहते हैं।

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा 30 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है। बॉलीवुड फिल्म, विक्रम वेधा 2017 की तमिल फिल्म का रीमेक है। तमिल फिल्म विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे और फिल्म सुपरहिट थी।