newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kuttey Twitter Review: अर्जुन कपूर की फिल्म “Kuttey” को दर्शकों ने किया खारिज, कुछ इस तरह दर्शकों ने ट्विटर पर दिया रिएक्शन

Kuttey Twitter Review: फिल्म कमीने के तर्ज़ पर ही बनाई हुई लगती है। क्रिटिक और दर्शकों ने फिल्म को मिले-जुले रिव्यू दिया है यहां हम आपको कुत्ते फिल्म के बारे में ऑडियंस का क्या कहना है वही बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। कुत्ते फिल्म आज रिलीज़ हो चुकी है। आसमान भरद्वाज ने इसे बनाया है जो कि विशाल भरद्वाज के बेटे हैं। विशाल भरद्वाज ने कमीने बनाई थी तो बेटे ने कुत्ते फिल्म बना दी। फिल्म में दर्शकों और क्रिटिक को विशाल भरद्वाज का टच देखने को मिलता है। फिल्म कुछ ख़ास नहीं है। क्रिटिक ने फिल्म को सराहा नहीं है। कुछ क्रिटिक ने फिल्म को बेहद खराब तो कुछ ने फिल्म को औसत दर्ज़े की फिल्म बताया है। कुत्ते फिल्म में कई कलाकारों ने काम किया है। तबू, अर्जुन कपूर, कुमुद मिश्रा, कोंकणा सेन, नसीरुद्दीन शाह जैसे तमाम एक्टर ने इस फिल्म में काम किया है। विशाल भरद्वाज ने फिल्म को म्यूसिक दिया है। फिल्म कमीने के तर्ज़ पर ही बनाई हुई लगती है। क्रिटिक और दर्शकों ने फिल्म को मिले-जुले रिव्यू दिया है यहां हम आपको कुत्ते फिल्म के बारे में ऑडियंस का क्या कहना है वही बताने वाले हैं।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, अभी भी कुत्ते फिल्म देखा है। प्रभावित नहीं हुआ बड़े एक्टर लेने के बाद भी उनका समय बर्बाद हुआ।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए डायरेक्टर आसमान भरद्वाज से पूछा कि पनवेल में कौन से जंगल और नक्सल होते हैं।

यूजर ने कहा कुत्ते देखते वक़्त उन्हें सिर्फ 2 चीज़ों में मजा आया, कोल्ड ड्रिंक और पॉप कॉर्न

एक यूजर ने बताया कि कुत्ते फिल्म बिल्कुल भी पारिवारिक फिल्म नहीं है।

एक यूजर ने बताया कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन करने वाली नहीं है।

एक यूजर ने बताया कि कुत्ते फिल्म पहले दिन ही हुई फ्लॉप

एक यूजर ने कहा कि इस फिल्म ने तो कुत्तों का नाम भी खराब कर दिया। फिल्म की कहानी में कोई सिर-पैर नहीं है।

वहीं कुछ ने फिल्म की तारीफ भी की है और फिल्म को पसंद किया है।

एबीपी न्यूज़ ने फिल्म को नया तरह का सिनेमा और ट्वीस्ट एंड टर्न से भरपूर बताया है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर की परफॉर्मेंस की तारीफ़ भी की है।

वहीं अमर उजाला ने फिल्म कुत्ते पर बड़ा सवाल उठाया है। अमर उजाला के क्रिटिक का कहना है कि कुत्ते फिल्म क्लाइमैक्स में नोटबंदी पर, प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करती है।