newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jacqueline Fernandez: जैकलीन को मिली राहत, मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लेने के बाद ED ने छोड़ा, मिली विदेश जाने की परमिशन

Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। रविवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। रविवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया। ईडी ने जैकलीन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था, यही कारण था कि उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया था। हालांकि इसके बाद उन्हें विदेश जाने की इजाजत मिल गई थी।

jacqueline fernandez

ईडी करेगी नया समन जारी

जैकलीन को सूचित किया गया है कि उन्हें दिल्ली में ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होना है। ईडी उनके खिलाफ जल्द ही नया समन जारी करेगी। आपके बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस के एक मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का नाम शामिल है। इस मामले में उनसे ईडी की टीम पूछताछ भी कर चुकी है। जैकलीन ने भी ईडी के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि 200 करोड़ रूपए की वसूली में जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी शामिल है। ईडी के सूत्रों के अनुसार, वसूली केस के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के महंगे तोहफे दिए थे। इसमें लग्जरी गाड़ी, घोड़े और अन्य महंगे सामान शामिल हैं।

बता दें कि ईडी द्वारा दाखिल किए गए आरोपपत्र में जैकली फर्नांडिस के अलावा नोरा फतोही के नाम का भी जिक्र किया गया। माना जा रहा है कि जैकलीन ने सुकेश कुमार से साल 2020 के जनवरी माह में ही बातचीत करना शुरू कर दिया था। ईडी के मुताबिक, सुकेश ने फर्नांडिस को 10 करोड़ रूपए से ज्यादा के गिफ्ट दिए थे। सुकेश द्वारा अभिनेत्री को दिए गए उपहारों में महंगे गिफ्ट में गहने, डायमंड ज्वेलरी सेट, क्रॉकरी, 4 फारसी बिल्लियां (एक बिल्ली की करीब 9 लाख रुपये) और 52 लाख रुपये का घोड़ा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सुकेश ने जैकलीन के भाई बहनों को भी मोटी रकम भेजी थी।

खबरों की मानें तो जब सुकेश तिहाड़ जेल में बंद था, तब से ही वो अभिनेत्री से फोन पर बात किया करता था। सुकेश ने जेल से रिहा होने के बाद जैकलीन और खुद के लिए चार्टर प्लेन बुक किया था। सुकेश और जैकलीन चैन्नई के एक होटल में रूके भी थे। बताया जा रहा है कि वो जेल से जमानत पर बाहर आया था, तब उसने इस पूरी गतिविधियों में कथित तौर पर 8 करोड़ रूपए से भी अधिक खर्च कर दिए थे। बता दें कि ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में 200 करोड़ रुपए की वसूली का आरोप लगाया गया था।