newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Javed Akhtar Controversy: RSS की तुलना तालिबान कर बुरे फंसे जावेद अख्तर, अब ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #जावेद_अख्तर_गद्दार_है

Javed Akhtar Controversy: जावेद अख्तर के इस बयान को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की लोग जमकर आलोचना कर रहे है। वहीं सोमवार को ट्विटर पर#जावेद_अख्तर_गद्दार_है ट्रेंड कर रहा है। साथ ही लोग उनकी जमकर खिचाईं कर रहे है। 

नई दिल्ली। गीतकार, शायर स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अपने एक बयान को लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं। अक्सर जावेद अख्तर ऐसा कुछ बोल देते है जिसके बाद वह सुर्खियों में आ जाते है और लोगों के हाथों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाते है। दरअसल, हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना तालिबान (Taliban) से कर डाली थी। जावेद अख्तर के इस बयान को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की लोग जमकर आलोचना कर रहे है। वहीं सोमवार को ट्विटर पर#जावेद_अख्तर_गद्दार_है ट्रेंड कर रहा है। साथ ही लोग उनकी जमकर खिचाईं कर रहे है।

जावेद अख्तर को शिवसेना का जवाब

इस बीच अब शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जावेद अख्तर को जवाब दिया है। शिवसेना ने अपने मुख सामना में लिखा कि, RSS की तुलना तालिबान से करना उचित नहीं है। संघ तालिबानी विचारोंवाला होता तो तीन तलाक कानून नहीं बनता और लाखों मुस्लिम महिलाओं को आजादी की किरण नहीं दिखती। साथ ही लिखा, हिंदू राष्ट्र की वकालत करते हुए कहा गया है कि बहुसंख्यक हिंदुओं को दबाया न जाए।

sanjay raut

क्या कहा था जावेद अख्तर

इंटरव्यू के दौरान अख्तर ने कहा, ”RSS का समर्थन करने वालों की मानसिकता भी तालिबानियों जैसी ही है। आरएसएस का समर्थन करने वालों को आत्म परीक्षण करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि, ”आप जिनका समर्थन कर रहे हैं, उनमें और तालिबान में क्या अंतर है? उनकी जमीन मजबूत हो रही है और वे अपने टारगेट की तरफ बढ़ रहे हैं। दोनों की मानसिकता एक ही है।”