newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Drug Case : जया बच्चन पर अब शेखर सुमन ने साधा निशाना, कही ये बात

Drug Case: ड्रग का मुद्दा सांसद में रवि किशन (Ravi Kishan) ने उठाया जिसके बाद एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इंडस्ट्री (Film Industry) को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इसके बाद अब शेखर सुमन (Shekhar Suman ने भी जया बच्चन के इस बयान पर निशाना साधा

नई दिल्ली। नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput) में जब से ड्रग एंगल (Drug Angle) सामने आया है तब से इंडस्ट्री समेत देश में खलबली मच गई है। इस मुद्दे की गूंज संसद (Parliament) तक पहुंच गई। एक्टर और सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने सबसे पहले ये मुद्दा सांसद में उठाया जिसके बाद एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इंडस्ट्री (Film Industry) को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इसके बाद अब शेखर सुमन (Shekhar Suman ने भी जया बच्चन के इस बयान पर निशाना साधा।

shekhar suman2

एक्टर शेखर सुमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हर मुद्दे पर अपनी वो राय खुलकर रखते हैं। सुशांत मामले के ड्रग केस में वो लगातार अपनी बात रखते आये हैं। हाल ही मने उन्होंने जया बच्चन पर निशाना साधा है।

jaya bachhan ravi kishan

हाल ही में जया बच्चन और रवि किशन ने सांसद में इस मुद्दे को उठाया था जिसके बाद वो सभी के निशाने पर आ गईं। अब उन्ही को लेकर शेखर सुमन ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘ये लड़ाई अब सिर्फ थाली तक नहीं रह गई है, बल्कि गाली तक जा पहुंची है।’

jaya bachchan

दरअसल शेखर की नजरों में जया बच्चन ने जैसी भाषा का इस्तेमाल किया है, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। शेखर ने कहा इस विवाद पर काफी बयानबाजी हो रही है। उन्होंने ये भी कहा, ”बॉलीवुड में ड्रग नाम की बीमारी ने काफी गंदगी फैलाई है और अब उसकी सफाई जरूरी है। इस इंडस्ट्री को ड्रग मुक्त करना जरूरी है।”