newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jug Jugg Jeeyo Box Office Collection Day 3: क्या फिल्म जुग जुग जियो ने तीन दिन में कमा लिए 60 करोड़ रूपये

Jug Jugg Jeeyo Box Office Collection Day 3: क्या फिल्म जुग जुग जियो ने तीन दिन में कमा लिए 60 करोड़ रूपये, अगर अब तक हुये कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 36.93 करोड़ का बिज़नेस अकेले भारत में किया है।

नई दिल्ली : फिल्म जुग जुग जियो लगातार चर्चा में बनी हुई है जब से यह फिल्म रिलीज़ हुई है उसी दिन से फिल्म ने अच्छे कलेक्शन किये हैं जिससे मेकर्स को लगने लगा है कि यह फिल्म अच्छा पैसा कमायेगी। फिल्म को लेकर क्रिटिक ने भी तारीफ किया है और अब दर्शक भी फिल्म से लौटने के बाद उसकी तारीफ़ कर रहे हैं। इसके अलावा थिएटर से निकलने के बाद दर्शकों के चेहरे पर छाई मुस्कान भी बताती है, कि फिल्म ने उन्हें खुश किया है, न कि नाराज़। आपको बता दें इस फिल्म ने वीकेंड को पार कर लिया है और वीकेंड में जिस कलेक्शन की उम्मीद इस फिल्म से की जा रही थी वही कलेक्शन इस फिल्म ने अब तक कर लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

क्या रहा फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन

फिल्म जुग जुग जियो ने जहाँ पहले दिन 9.28 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 12.55 का कलेक्शन किया है इस हिसाब से फिल्म ने रिलीज़ होने के बाद दो दिन में लगभग 21.83 करोड़ रूपये का व्यापार कर लिया है। फिल्म के तीसरे दिन में फिल्म का कलेक्शन और बढ़ा है और फिल्म ने अपने तीसरे दिन में 15.10 करोड़ रूपये  का कलेक्शन किया है। अगर अब तक हुये कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 36.93 करोड़ का बिज़नेस अकेले भारत में किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

क्या फिल्म ने तीन में 60 करोड़ कमाये हैं

आपको बता दें कुछ ही देर पहले धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म से जुडी एक पोस्ट सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और जहाँ पर उन्होंने बताया है, फिल्म जुग जुग जियो ने, अपने तीन दिन में 60. 84 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है यानी की फिल्म जुग जुग जियो भारतीय दर्शकों में तो देखी ही जा रही है इसके अलावा भारत के बाहर भी लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि जहाँ फिल्म ने तीन दिन में भारत में 30.93 करोड़ का कारोबार किया वहीं फिल्म ने भारत से बाहर 23.91 करोड़ रूपये का कारोबार किया है। फिल्म 24 जून को रिलीज़ हुई और अभी भी थिएटर में चल रही है।