newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kajol Deepfake Video: कैमरे के सामने कपड़े उतार रहीं काजोल! रश्मिका के बाद डीपफेक वीडियो की शिकार हुईं काजोल

Kajol Deepfake Video: गौरतलब है कि दीपिका और आलिया भट्ट के चेहरे का इस्तेमाल पोर्न वेबसाइट पर किया गया था। ऐसी कई साइड्स देखी गई हैं, जहां अदाकाराओं के चेहरे का गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है। साइबर सुरक्षा फर्म वोयाजर इंफोसेक के निदेशक जितेन जैन ने बिजनेस टूडे से बात करते हुए डीपफेक से निपटने के लिए कई बदलाव करने के सुझाव दिए।

नई दिल्ली। डीपफेक वीडियो आज सोशल मीडिया पर बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। सबसे ज्यादा इसका खामियाजा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भुगतना पड़ रहा है। दीपिका पादुकोण,आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना इस ऑनलाइन मुसीबत का शिकार हो चुकी हैं। अब इस लिस्ट में काजोल का नाम भी जुड़ चुका है। जी हां अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें काजोल को कैमरे के सामने कपड़े बदलते हुए देखा जा रहा है, हालांकि ये वीडियो मोर्फ है और इसमें सिर्फ काजोल का चेहरा इस्तेमाल किया और शरीर किसी और का है। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो किसका है।

वायरल हो रहा वीडियो

ये वीडियो किसी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर है। एंटरटेनमेंट वेबसाइट बूम ने वीडियो का रियलिटी चेक किया है और वीडियो की सच्चाई सामने लाई है। वीडियो में इन्फ्लूएंसर ‘Get Ready With Me की वीडियो बना रही हैं। ‘Get Ready With Me सोशल मीडिया पर काफी पापुलर है..लगभग हर फैशन इन्फ्लूएंसर इस तरह की वीडियो क्रिएट करती हैं। इसमें कैमरे के सामने ही तैयार होना होता है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो टिक-टॉक भी वायरल हो रहा है। हालांकि ये काजोल नहीं है, फर्जी वीडियो में सिर्फ काजोल का चेहरा इस्तेमाल किया गया है।

रश्मिका मंदाना का भी वायरल हुआ था डीपफेक वीडियो

बता दें कि इससे पहले रश्मिका मंदाना का भी एक डीपफेक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बॉडी सूट में दिख रही थी। वीडियो में रश्मिका कुछ बातें कर रही थी। वीडियो में रश्मिका के चेहरे का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया था। एक्ट्रेस द्वारा शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी और मामले में बिहार के एक 19 साल के लड़के को पकड़ा था, जिससे पूछताछ जारी है।

इसके अलावा त्वरित कार्रवाई के लिए भारत सरकार ने प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एक सलाह जारी करते हुए कहा कि गलत सूचना फैलाने वाले या अश्लील सामग्री परोसने वाली साइट्स पर कड़ी कार्रवाई होगी। सरकार ने 36 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया।

सरकार को कानूनों  में बदलाव करने की जरूरत

गौरतलब है कि दीपिका और आलिया भट्ट के चेहरे का इस्तेमाल पोर्न वेबसाइट पर किया गया था। ऐसी कई साइड्स देखी गई हैं, जहां अदाकाराओं के चेहरे का गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है। साइबर सुरक्षा फर्म वोयाजर इंफोसेक के निदेशक जितेन जैन ने बिजनेस टूडे से बात करते हुए डीपफेक से निपटने के लिए कई बदलाव करने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा आईपीसी और आईटी नियम डीपफेक से निपटने के लिए काफी नहीं  है, वर्तमान स्थिति को देखते हुए कई बदलावों की जरूरत है। इसे कौन इस्तेमाल कर सकता है, क्यों इसका इस्तेमाल होना चाहिए और उसके इस्तेमाल का उद्देश्य क्या है।