KRK: कमाल आर खान, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (#RSS) में होना चाहते हैं शामिल, ट्वीटर पर मोहन भागवत से लगाई गुहार

KRK: कमाल आर खान, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में होना चाहते हैं शामिल, ट्वीटर पर मोहन भागवत से लगाई गुहार अभी कुछ ही दिन पहले हमने देखा था कमाल आर खान ने अपना नाम बदलकर कमाल राशिद कुमार कर लिया था और अब उनकी तरफ से एक ऐसी खबर सामने आ रही हैं जो चौंकाने वाली है। विस्तार से इस खबर के बारे में जानते हैं।

Avatar Written by: September 19, 2022 11:45 am

नई दिल्ली। कमाल आर खान (Kamaal R Khan), यूट्यूब (Youtube) की दुनिया का वो नाम है जो फिल्म के शौकीन लोगों के बीच छाए रहते हैं। इसके अलावा केआरके (KRK) एक वो नाम भी है जो अक्सर बॉलीवुड (Bollywood) के लोग और उनकी (Bollywood) फिल्मों की पोल खोलते रहते हैं। केआरके ने शमशेरा (Shamshera) और लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) जैसी फिल्म को पहले ही बेकार बता दिया था। जिसके बाद वो फिल्म फ्लॉप हो गई। अब ऐसा मैं नहीं कहता कि केआरके की वजह से फिल्म फ्लॉप हो गईं बल्कि केआरके, और उनके फैंस ऐसा जरूर कहते हैं। केआरके हर फिल्म का रिव्यू तो करते ही हैं साथ ही साथ फिल्म को लेकर ट्वीट भी करते रहते हैं। इसके अलावा बॉलीवुड हस्तियों पर भी सवाल उठाते रहते हैं। अभी कुछ ही दिन पहले हमने देखा था कमाल आर खान ने अपना नाम बदलकर कमाल राशिद कुमार कर लिया था और अब उनकी तरफ से एक ऐसी खबर सामने आ रही हैं जो चौंकाने वाली है। विस्तार से इस खबर के बारे में जानते हैं।

आजकल केआरके का झुकाव राइट विंग की तरफ साफ़ तौर से देखा जा रहा है। जिस तरह से वो संस्कृति का मजाक उड़ाने वाले और उसे भद्दे तरीके से पेश आने वालों के प्रति वीडियो बनाते हैं और उनके राज खोलते हैं उनके प्रशंसक भी लगातार उनसे जुड़े रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपना अपना नाम बदलकर कमाल राशिद कुमार कर लिया था। इसके अलावा बीते दिन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी ट्विटर के माध्यम से दिया था। अब कमाल राशिद कुमार ने ट्वीट करके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (#RSS) ज्वाइन करने की बात की है।

आपको बता दें आज ही कुछ देर पहले केआरके ने ट्वीट करके बताया है कि वो आरएसएस ज्वाइन करना चाहते हैं अगर आरएसएस को उनकी जरूरत है। केआरके ने अपने इस ट्वीट में मोहन भागवत (#MohanBhagwat), आरएसएस (#RSS) का ऑफिसियल ट्विटर हैंडल और देवेंद्र फड़णवीश (#DevendraFadnavis) को भी टैग किया है। केआरके ने अपने ट्विटर पर लिखा है,
“माननीय डॉक्टर मोहन भागवत जी मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल होने के लिए तैयार हूं यदि आरएसएस को मेरी जरूरत है।”

ऐसे ट्वीट के बाद कोई केआरके का आरएसएस में स्वागत कर रहा है तो कोई उनके पुराने ट्वीट साझा कर रहा है जहां पर उन्होंने लिखा था कि आरएसएस एक दिन देश को बर्बाद कर देगी। वहीं कुछ लोगों का कहना ये भी है कि केआरके पहले तो उन्हें पसंद नहीं आते थे। लेकिन अब लोग उन्हें पसंद करते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कुछ दिन पहले केआरके ने पॉलिटिक्स में शामिल होने की बात कही थी। ऐसे में आसार ऐसे भी लग रहे हैं कि शायद केआरके, आरएसएस के द्वारा अब राजनीति में एंट्री लेना चाहते हैं। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि केआरके राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में शामिल होते हैं या नहीं ? क्या उन्हें मोहन भागवत जी की तरफ से कोई आमंत्रण भेजा जाता है? क्या केआरके राजनीति में भी शामिल हो सकते हैं ? इसके अलावा अगर वो राजनीति में शामिल होंगे तो किस पार्टी के ?

यहां पर ये बात बताना जरूरी है कि ज्यादातर लोग केआरके को ज्यादा सीरियस नहीं लेते हैं। हां ये भी सच है कि लोग केआरके रिव्यू (KRK Film Review) को खूब पसंद करते हैं। क्योंकि एक तो रिव्यू में उनका मज़ाकिया अंदाज़ होता है दूसरा वो बॉलीवुड की पोल खोलते रहते हैं।