newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Thalaivi Review: कंगना रनौत ने शानदार एक्टिंग से जीता फैंस का दिल, जयललिता के किरदार के साथ किया पूरा न्याय

Thalaivi Review: अपनी हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी कंगना की शानदार एक्टिंग नजर आई। जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हैं। उन्होंने जयललिता के किरदार के साथ पूरा न्याय किया है।

नई दिल्ली। तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और पूर्व एक्ट्रेस जे. जयललिता के जीवन पर आधारित कंगना रनौत-स्टारर ‘थलाइवी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है। अपनी हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी कंगना की शानदार एक्टिंग नजर आई। जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हैं। उन्होंने जयललिता के किरदार के साथ पूरा न्याय किया है।

thalaivi

क्या है कहानी-

जे. जयललिता ने राजनीति में आने से पहले फिल्मों में एक्टिंग किया करती थीं। उन्होंने काफी कम उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी। लेकिन अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए समझौता किया और फिल्मों में एंट्री कर ली थी। इसके बाद उनकी जिंदगी में आए MJR, जिसके बाद तो उनकी जिंदगी ही बदल गई। MJR एक बड़े कलाकार और तमिलनाडु की राजनीति में सशक्त शख्सियत थे।

कहा जाता है कि जयललिता और MGR  के रिश्ते काफी मजबूत थे। लेकिन उन्होंने कभी अपने रिश्ते को नाम नहीं दिया है। दोनों ने कभी इस पर खुल कर बात नहीं की। कंगना की फिल्म थलाइवी के अंदर भी उस रिश्ते की उलझन को दिखाया गया है। मेकर्स ने भी अपनी तरफ से कोई राय नहीं बनाई है।

थलाइवी को लेकर एक बात समझनी काफी जरूरी है और ये वो ये है कि ये फिल्म जयललिता के राजनीतिक सफर पर बनाई गई फिल्म नहीं है। फिल्म देखने से पता चलता है कि ये कोई टिपिकल राजनीति से प्रेरित फिल्म नहीं है। ये सिर्फ और सिर्फ जयललिता के शुरुआती जीवन और उनके राजनीति में आने की कहानी है।

फिल्म में कगंना की पर्फॉमेंस देख फैंस  और क्रिटिक्स काफी इंप्रेस हैं। उनका कहना है कि जिस तहर कंगना ने अम्मा का किरदार निभाया है, शायद ही कोई निभा पाए। फिल्म में उनका लुक हूबहू अम्मा जैसा ही लगता है।