newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana Ranaut : कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट बैन पर कंपनी के सीईओ पर कसा तंज

Kangana Ranaut : अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शनिवार को ट्विटर (Twitter) पर आंशिक रूप से उनके अकाउंट को बैन किए जाने की बात पर कंपनी के सीईओ जैक डोर्सी (CEO Jack Dorsey) को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वो हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं। कंगना अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाने के लिए ट्विटर का सहारा लेती हैं। ऐसे में ट्विटर ने उनके कुछ ट्वीट्स को बैन किया गया। अब कंगना ने एक बार फिर कंपनी को लेकर निशाना साधा है। शनिवार को कंगना ने ट्विटर पर आंशिक रूप से उनके अकाउंट को बैन किए जाने की बात पर कंपनी के सीईओ जैक डोर्सी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

kangana ranaut fi

कंगना ने ट्वीट कर कहा, “मैं आंशिक रूप से प्रतिबंधित हूं क्योंकि चाचा जैक और उनकी टीम मुझसे डर गई है। वे मुझे सस्पेंड नहीं कर सकते हैं और मुझे हर रोज खुलेआम उन्हें बेनकाब भी करने नहीं दे सकते हैं। मैं यहां फॉलोअर्स जुटाने या खुद का प्रचार करने के लिए नहीं आई हूं। मैं यहां अपने देश के लिए हूं और इसी बात से उन्हें दिक्कत है।”

इससे पहले शुक्रवार को कंगना ने अपने पूर्व कथित प्रेमी ऋतिक रोशन पर भी तंज कसा। दरअसल, क्राइम ब्रांच ने अभिनेता को समन भेजकर 27 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई स्थित उनके ऑफिस में आने को कहा है। यह मामला साल 2016 का है, जब ऋतिक ने कंगना के अकाउंट से 100 से अधिक ईमेल भेजे जाने की बात पर शिकायत की थी।

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने ट्वीट किया, “दुनिया कहां से कहां पहुंच गई, मगर मेरा बेवकूफ एक्स अभी भी वहीं है, उसी मोड़ पे, जहां ये वक्त दोबारा लौट के नहीं जाने वाला।”