newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एक बार फिर कंगना के निशाने पर करण जौहर, कहा- राष्ट्रवाद की दुकान चलानी है

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर करण जौहर (Karan Johar) पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस ने करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन (Dharma Production) की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ (‘Gunjan Saxena: The Kargil Girl’) के लिए उन्हें अपने निशाने पर लिया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर करण जौहर (Karan Johar) पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस ने करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन (Dharma Production) की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ (‘Gunjan Saxena: The Kargil Girl’) के लिए उन्हें अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म राष्ट्रवाद के मुद्दे पर है लेकिन इसमें देशभक्ति को दिखाने से बचा गया है।

Kangana

कंगना ने करण जौहर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह भारत-पाकिस्तान के युद्ध वाली फिल्मों को केवल इसलिए प्रड्यूस करते हैं क्योंकि उन्हें इसके जरिए पैसा कमाना होता है लेकिन उसमें भी किसी भारतीय को ही विलन की दिखा देते हैं।

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आखिर करण जौहर यह कब समझेंगे कि एक सैनिक हमेशा सैनिक होता है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसका जेंडर क्या है।

इससे पहले भी एक ट्वीट में कंगना ने ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ की आलोचना करते हुए कहा था कि फिल्म में कई जगह गुंजन कहती हैं कि उन्हें अपने देश से प्यार नहीं है, वह केवल एक प्लेन उड़ाना चाहती हैं। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा कि फिल्म में गुंजन सक्सेना की असल देशभक्ति को नहीं दिखाया गया है। कंगना ने भी यह भी कहा कि फिल्म के अंत में एक तरह से केवल गुंजन की जीत दिखाई गई है न कि भारत की है।

आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना की इस बायॉपिक में जान्हवी कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और इसका डायरेक्शन शरण शर्मा ने किया है। इस फिल्म को मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है।