newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

करण जौहर – कंगना रनौत के ऐतिहासिक “nepotism युद्ध” पर आ रही है ये वेब सीरीज, खुद करण जौहर ने किया है प्रोड्यूस

Showtime Trailer: करण और कंगना की ये भीषण जुबानी जंग कई महीनों तक मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा रहा था। अब एक बार फिर करण जौहर और एक्ट्रेस कंगना रनौत का ये ऐतिहासिक ”नेपोटिज्म युद्ध” चर्चा में आ गया है। लेकिन इस बार इसका कारण कंगना रनौत नहीं बल्कि करण जौहर की नई वेब सीरीज है। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा…

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बिगेस्ट फिल्ममेकर्स में से एक करण जौहर और एक्ट्रेस कंगना रनौत का ऐतिहासिक ”नेपोटिज्म युद्ध” तो आपको याद ही होगा। जी हां, वही लड़ाई जिसमें कंगना रनौत ने एक समय में करण जौहर पर सिर्फ स्टारकिड्स को अपनी फिल्मों में मौका देने और नेपोटिज्म को बॉलीवुड में बढ़ावा देने जैसे कई आरोप लगाए थे, जिसका करण जौहर ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था और ये तक कह दिया था कि वो अपनी फिल्मों में कंगना को अपनी मर्जी से बाय चॉइस हैं नहीं लेते हैं। करण और कंगना की ये भीषण जुबानी जंग कई महीनों तक मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा रहा था। अब एक बार फिर करण जौहर और एक्ट्रेस कंगना रनौत का ये ऐतिहासिक ”नेपोटिज्म युद्ध” चर्चा में आ गया है। लेकिन इस बार इसका कारण कंगना रनौत नहीं बल्कि करण जौहर की नई वेब सीरीज है। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा…

दरअसल, करण जौहर डिज्नी + हॉटस्टार पर ”शोटाइम” नाम की एक नई वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज को करण के ही प्रोडक्शन हाउस धर्मास्टिक प्रोडक्शन के तले बनाया गया है। इस वेब सीरीज को अपूर्व मेहता और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। इस वेब सीरीज में नसरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, राजीव खंडेलवाल, मौनी रॉय और महिमा मकवाना जैसे कलाकार हैं। शोटाइम 8 मार्च से हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगा। इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है और इस वेब सीरीज के ट्रेलर में करण जौहर और कंगना रनौत की ”नेपोटिज्म पर लड़ाई” की पूरी झलक देखने को मिलती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

शोटाइम के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि इस सीरीज में इमरान हाशमी एक बड़े फिल्ममेकर हैं जबकि मौनी रॉय और राजीव खंडेलवाल इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स हैं। महिमा मकवाना एक शोबिज जर्नलिस्ट हैं जो ट्रेलर में बार-बार इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर अटैक करती हुई नजर आती हैं लेकिन बाद में वो खुद भी इस ग्लैमर से भरी दुनिया का हिस्सा बन जाती हैं। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि ये वेब सीरीज इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

ऐसे में सवाल ये है कि क्या करण जौहर ने अपने रियल लाइफ इंसिडेंट्स से इंस्पायर होकर ये वेब सीरीज बनाई है! बहरहाल, सवाल कई सारे हैं, जिनका जवाब वेब सीरीज देखने के बाद ही मिलेगा। बता दें कि ये वेब सीरीज 8 मार्च से हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी।