newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KBC 15: KBC-15 को मिलने वाला है पहला करोड़पति!, 360 बार हड्डियां टूटने के दर्द के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, रुला देगी कंटेस्टेंट की कहानी

KBC 15: शो में एक कंटेस्टेंट राहुल कुमार नेमा को देखा जा रहा है,जिनके हौसले को देखकर अमिताभ बच्चन भी दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए हैं। जी हां राहुल एक ऐसी बीमारी से पीड़ित है, जिसमें उनके शरीर की हड्डियां झटके से टूट जाती हैं।

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन का मचऑवेटेड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 टेलीकास्ट हो चुका है और अभी से शो को बेहद पसंद किया जा रहा है। शो का पहला एपिसोड 14 अगस्त को टेलीकास्ट हुआ था, लेकिन अब 4 दिन बाद ही शो को उसका पहला करोड़पति मिल गया है। शो में एक कंटेस्टेंट करोड़ के सवाल तक पहुंच गए है, हालांकि देखना होगा कि वो करोड़ी प्रश्न का उत्तर दे  पाते हैं या नहीं। शो में राहुल कुमार नेमा नाम के कंटेस्टेंट का देखा जा रहा है, जो इस सीजन के पहले करोड़पति बनने की राह पर हैं।


राहुल को है गंभीर बीमारी

शो में एक कंटेस्टेंट राहुल कुमार नेमा को देखा जा रहा है,जिनके हौसले को देखकर अमिताभ बच्चन भी दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए हैं। जी हां राहुल एक ऐसी बीमारी से पीड़ित है, जिसमें उनके शरीर की हड्डियों झटके से टूट जाती हैं। इस बीमारी की  वजह से राहुल के शरीर में 360 फ्रैक्चर हो चुके हैं। इस बीमारी में शरीर पर थोड़ा सा जोर पड़ने पर हड्डियां टूट जाती हैं। राहुल पेशे से असिस्टेंट बैंक मैनेजर हैं, जोकि भोपाल के ग्रामीण बैंक में काम करते हैं। राहुल की हाइट भी इस बीमारी की वजह से काफी छोटी है। राहुल जिस बीमारी से जूझ रहे हैं, जोकि आनुवंशिक बीमारी है और इन बीमारी का कोई पुख्ता इलाज भी नहीं है। बीमारी का नाम  Osteogenesis Imperfect है। हालात ऐसे हैं कि राहुल को कोई कस कर पकड़ नहीं सकता, और वो न ही बेड से जोर लगाकर करवट ले सकते हैं।


1 करोड़ के सवाल पर पहुंचे राहुल

शो में अभी राहुल ने 10 सवालों का सही जवाब दिया है और 3 लाख से ज्यादा रुपये जीत लिए हैं लेकिन आज के एपिसोड में राहुल 1 करोड़ के सवाल का जवाब देते दिखेंगे। हालांकि जवाब सही होगा या गलत ..ये तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा। अगर राहुल इसका जवाब देने में कामयाब होते है, तो वो सीजन 15 के पहले पहले करोड़पति होंगे।