newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupam Kher Birthday: अनुपम खेर के जन्मदिन पर जानिए, उनकी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से

Anupam Kher Birthday: अनुपम ने अपनी शुरुआती पढ़ाई शिमला से और एक्टिंग की पढ़ाई ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ से की। लगभग 500 अलग-अलग भाषाओं में फ़िल्में करने वाले अनुपम की जिंदगी से जुड़े कई किस्से हैं। आइये आज उनकी लाइफ के कुछ किस्सों से रूबरू कराते हैं…

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का आज जन्मदिन है। खतरनाक विलेन से लेकर कॉमेडियन,गंभीर और सभी तरह के किरदार निभाने वाले अनुपम ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एक बड़ी जगह बनाई है। वो अपने किरदार को निभाते हुए उसमें ऐसे उतरते हैं कि लगता ही नहीं कि वो एक्टिंग कर रहे हैं। इसका उदाहरण फिल्म ‘कर्मा’ में निभाया गया खरतनाक विलेन का रोल है। इस रोल ने ये साबित कर दिया कि वो किसी भी किरदार को बखूबी निभा सकते हैं। अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 को शिमला में हुआ था। उनके पिता फोरेस्ट डिपार्टमेंट में एक क्लर्क थे। अनुपम ने अपनी शुरुआती पढ़ाई शिमला से और एक्टिंग की पढ़ाई ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ से की। लगभग 500 अलग-अलग भाषाओं में फिल्में करने वाले अनुपम की जिंदगी से जुड़े कई किस्से हैं। आइये आज आपको उनकी लाइफ के कुछ किस्सों से रूबरू कराते हैं…

कहा जाता है कि  करीब पिछले 29 सालों से अनुपम हवाई जहाज के सफर के दौरान सफेद शर्ट और ब्लू जींस ही पहनते आ रहे हैं। ये बात अभिनेता ने खुद ही एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी, उन्होंने कहा था कि, ‘हवाई जहाज की यात्रा करते समय उन्हें शुरू में बहुत डर लगता था, लेकिन काम की वजह से उन्हें कई बार यात्राएं करनी होती थीं। तो मैंने अनुभव किया कि सफेद शर्ट और ब्लू जींस में मैं अपने आप को शांत रख पाता हूं, साथ ही मेरा मेरे डर पर नियंत्रण भी रहता है। इसलिए मैं पिछले 29 सालों से हवाई यात्रा के दौरान सफेद शर्ट और ब्लू जींस ही पहन रहा हूं।’ जिन लोगों की जिंदगी हमें बड़ी खूबसूरत दिखती है, कई बार उसके पीछे उनका लंबा संघर्ष छिपा होता है। अनुपम की जिंदगी में भी संघर्षों की कमी नहीं रही। अनुपम खेर के साथ कई बार कुछ ऐसी घटनाएं हुई है जिनके बारे में सोचकर ही रूह कांप जाती है।

एक बार जब अनुपम खेर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग कर रहे थे। उसी दौरान उनके चेहरे पर लकवे का अटैक पड़ा था। उस समय तो उन्हें समझ नहीं आया। लेकिन अगले दिन वो अनिल कपूर के घर खाने पर गए हुए थे, तब अनिल कपूर की पत्नी सुनिता कपूर ने उनसे कहा कि बहुत देर से आपने अपनी बाईं पलक नहीं झपकाई है। अनुपम को लगा कि शायद बहुत अधिक थकान की वजह से ऐसा हो रहा होगा। लेकिन अगली सुबह ब्रश करते समय उन्हें एहसास हुआ एक तरफ से उनके मुंह का पानी गिर रहा है। तब उनके घर के पास ही यश चोपड़ा रहते थे। वो भागते हुए यश चोपड़ा के पास पहुंचे और उन्हें अपना चेहरा दिखाते हुए पूछा ‘मेरा मुंह टेड़ा लग रहा है क्या?’ तब यश चोपड़ा ने पूरी बात समझते हुए अनुपम का बेस्ट न्यूरो से उनका ट्रीटमेंट करवाया। बुरे से बुरे समय में भी अनुपम ने कभी हार नहीं मानी। अनुपम की जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया था जब उनका पूरा बैंक अकाउट खाली हो गया और उनके पास मात्र पांच हजार रुपये बचे थे।

बता दें, अनुपम खेर एक कश्मीरी पंडित हैं। 1990 में हुए नरसंहार के घाव उनके और उनके परिवार के मन पर आज भी ताजा हैं। इस विषय पर निर्देशक विवेक अग्नहोत्री ‘द कश्मीर फाइल्स’ नाम की फिल्म भी बना रहे हैं, जिसमें अनुपम खेर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म के विषय में बात करते हुए अनुपम कहते हैं, “बहुत मुश्किल होता है, वैसा किरदार निभाना जिसे आपने असल जिंदगी में महसूस किया हो।”