newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जानें कौन है आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी सुहानी भटनागर जिसकी 19 साल की उम्र में हुई मौत, नम हुई आंखें

Who Was Suhani Bhatnagar In Hindi: बताया जा रहा है कि फरीदाबाद की रहने वाली सुहानी का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हुआ था और पैर में फ्रैक्चर हो गया था। जिन दवाओं को वो इलाज के वक्त ले रही थी, उसके साइड इफेक्ट की वजह से शरीर में पानी भर गया

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है। आमिर खान(Aamir Khan) की ऑनस्क्रीन बेटी सुहानी भटनागर(Suhani Bhatnagar Died) का निधन हो गया है। एक्ट्रेस की उम्र मात्र 19 साल थी। मौत की वजह लंबी बीमारी को बताया जा रहा है। बेटी की मौत से परिवार वालों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर कोई खबर सामने आने के बाद स्तब्ध है। इससे पहले बीते कल ही टीवी एक्ट्रेस कविता चौधरी( Kavita Chaudhary Died) की मौत की खबर भी सामने आई थी। एक्ट्रेस की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई थी। अब छोटी उम्र में सुहानी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। तो चलिए जानते हैं कि सुहानी आखिर थी कौन।


काम से लिया था ब्रेक

सुहानी भटनागर एक चाइल्ड आर्टिस्ट(Suhani Bhatnagar Died) थीं, जिन्होंने कई एड्स में काम किया लेकिन पॉपुलैरिटी उन्हें दंगल(Dangal) से मिली। इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान की छोटी बेटी का बबीता फोगाट(Who Was Suhani Bhatnagar) का रोल प्ले किया था। एक्ट्रेस के रोल की खूब तारीफ भी हुई थी। उन्होंने बबीता के बचपन का रोल काफी अच्छे तरीके से निभाया था। इसके अलावा सुहानी टीवी एड्स में भी काम कर चुकी हैं। हालांकि एक फिल्म के बाद ही एक्ट्रेस अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थी और उन्होंने से ब्रेक ले लिया। उन्होंने खुद बताया था कि वो पढ़ाई पूरी होने के बाद दोबारा बॉलीवुड में वापसी करेंगी लेकिन उनका ये ख्वाब अधूरा रह गया।


दवाईयों के साइड इफेक्ट्स की वजह से मौत

बताया जा रहा है कि फरीदाबाद की रहने वाली सुहानी का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हुआ था और पैर में फ्रैक्चर हो गया था। जिन दवाओं को वो इलाज के वक्त ले रही थी, उसके साइड इफेक्ट की वजह से शरीर में पानी भर गया और इंफेक्शन फैल गया और एक्ट्रेस की मौत हो गई। अपनी गंभीर हालत की वजह से सुहाना एम्स में भर्ती थी लेकिन कल उन्होंने दम तोड़ दिया।