newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#KotaFactorySeason2: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘कोटा फैक्ट्री 2’, यूजर्स ने वेब शो को बताया मोटिवेशनल

#KotaFactorySeason2:भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है। इस सीरीज की कहानी कोटा शहर के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें यहां के छात्र, लोग और कोचिंग बिजनेस इसकी हाइलाइट।

नई दिल्ली। भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है। इस सीरीज की कहानी कोटा शहर के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें यहां के छात्र, लोग और कोचिंग बिजनेस इसकी हाइलाइट। इस सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वेब शो को मोटिवेशनल बताया है। दर्शक इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इस शो की कहानी एक कमजोर किशोर ‘वैभव’ और ‘जीतू भैया’ पर आधारित है। जो उन भारतीय छात्रों की लाइफ को दिखाती है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। उन्हें किन कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

इस सीरीज में अहसास चन्ना, जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, आलम खान, रंजन राज, उर्वी सिंह और रेवती पिल्लई हैं। शो के रिलीज होने के बाद ट्विटर पर #KotaFactory2 ट्रेंड हो रहा है। जिसपर फैंस के खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा कि कोटा फैक्ट्री सीजन 2 बहुत अच्छा है। तो किसी ने लिखा कि उन्हें ये सीरीज मोटिवेशनल बताई है।