newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Laal Singh Chaddha Day 13: लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस से हुआ पत्ता साफ, कलेक्शन में देखी गई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट

Laal Singh Chaddha Day 13: बीते दिनों खबर आई थी कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के डिजिटल राइट्स खरीदने से इनकार कर दिया था। आमिर खान इसके लिए 200 करोड़ रुपये की डिमांड की थी

नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। फिल्म को छुट्टियों का भी फायदा नहीं मिला है। आमिर की फिल्म का कलेक्शन करोड़ों  में न होकर लाखों में सिमट कर रह गया है। फिल्म 150 करोड़ रुपये की लागत से बनी है लेकिन अभी तक 50 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर पाई है। फिल्म की कमाई को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने हाथ खींच लिए हैं।

फुस्स रहा कलेक्शन

लाल सिंह चड्ढा 13वें दिन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। फिल्म के कलेक्शन में किसी तरह की बढ़ोत्तरी नजर नहीं आ रही है। फिल्म ने मंगलवार यानी 13वें दिन  65 लाख रुपये ही कमाए। वही सोमवार को भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा। सोमवार को फिल्म ने  73 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं…वैसे-वैसे फिल्म का कलेक्शन लगातार घटता जा रहा है। इसी हफ्ते फिल्म लाइगर रिलीज होने वाली है..। बस देखना होगा कि लाइगर के आने के बाद कभी फिल्म का सूपड़ा ही साफ न हो जाए। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 57.48 करोड़ का कलेक्शन किया है।

नेटफ्लिक्स ने किया राइट्स खरीदने से इनकार

बीते दिनों खबर आई थी कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के डिजिटल राइट्स खरीदने से इनकार कर दिया था। आमिर खान इसके लिए 200 करोड़ रुपये की डिमांड की थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत को देखते हुए  नेटफ्लिक्स ने फिल्म को लेने से ही इनकार कर दिया। बता दें कि सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा का जमकर विरोध किया गया। लगभग रोजाना सोशल मीडिया पर आमिर के पुरानों बयानों के आधार पर फिल्म को बॉयकॉट किया गया। आमिर की फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी रिलीज हुई थी जिसका हाल आमिर की फिल्म से भी ज्यादा बुरा हुआ है।