newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Laal Singh Chaddha: ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने बढ़ाई आमिर खान की टेंशन, अब दर्ज हुई एक्टर के खिलाफ शिकायत

Laal Singh Chaddha: रिपोर्ट्स की मानें तो बीते शुक्रवार को एक्टर आमिर खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। आमिर खान के खिलाफ ये शिकायत राजधानी दिल्ली के एक वकील ने दिल्ली के ही पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से की है।

नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिरी हुईं थी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लगातार फिल्म को लेकर #BoycottLaalSinghChaddh ट्रेंड हो रहा था। बीते 11 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो ज्यादातर जगहों पर सीटें खाली दिखाई दी। करीब 1300 शो तक कैंसल भी करने पड़े थे। अपनी फिल्म के गिरते प्रदर्शन को लेकर पहले ही एक्टर आमिर खान और करीना कपूर खान के पसीने छूट रहे थे। कि अब एक और मुश्किल सामने आ खड़ी हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो बीते शुक्रवार को एक्टर आमिर खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। आमिर खान के खिलाफ ये शिकायत राजधानी दिल्ली के एक वकील ने दिल्ली के ही पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से की है। आमिर के साथ ही पैरामाउंट पिक्चर प्रोडक्शन हाउस और अन्य के नाम भी वकील द्वारा लिए गए हैं। एक एजेंसी की मानें तो वकील का कहना है कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में न सिर्फ भारतीय सेना बल्कि हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है।

कारगिल युद्ध के सीन से बताई दिक्कत

अपनी शिकायत में विनीत जिंदल ने लिखा, ‘इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक मेंटली चैलेंज्ड शख्स को कारगिल युद्ध में लड़ने के लिए भारतीय सेना में भर्ती कर लिया जाता है। यह बात सभी जानते हैं कि कारगिल के युद्ध को लड़ने के लिए भारत के बेस्ट जवानों को भेजा गया था। कड़ी ट्रेनिंग के बाद सेना के इन जवानों ने यह युद्ध लड़ा था लेकिन फिल्म के मेकर्स ने जानबूझकर इस सिचुएशन को भारतीय सेना को बदनाम करने वाला बनाया है।’


इस सीन को लेकर भी जताई आपत्ति

अपनी शिकायत में वकील ने फिल्म से जुड़े एक और सीन पर आपत्ति जताई है जिसमें उनका कहना है कि उस सीन के जरिए हिन्दूओं की भावना को आहत किया गया है। वकील का दावा है कि फिल्म में एक सीन है जहां पाकिस्तान का एक सैनिक लाल सिंह चड्ढा के किरदार से ये कहता है, ‘मैं नमाज पढ़ता हूं और दुआ करता हूं, लाल, तुम ये क्यों नहीं करते हो?’ इसपर लाल सिंह चड्ढा जवाब देता है- ‘मेरी मां कहती है ये सब पूजा पाठ मलेरिया है। इससे दंगे होते हैं।’

lal singh chdda

आपको बता दें, आमिर खान की जिस फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है वो हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य ने भी काम किया है। बीते चार सालों में आमिर खान की पहली फिल्म है। अब देखना होगा कि फिल्म को लेकर जारी ये विवाद अब कहां जाकर थमता है।