newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahima Chaudhry Breast Cancer: ‘परदेस’ की चुलबुली एक्ट्रेस महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, हालत हुई ऐसी की पहचान पाना हुआ मुश्किल

Mahima Chaudhry Breast Cancer: एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें महिमा चौधरी सामने बैठी है। महिमा के सिर पर बाल भी नहीं बचे हैं। वीडियो में अनुपम खेर एक्ट्रेस से पूछते हैं कि वो क्या महसूस कर रही हैं।

नई दिल्ली। चुलबुली बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी के फैंस के लिए बुरी खबर है। एक्ट्रेस महिमा चौधरी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। इस बात की जानकारी एक्टर अनुपम खेर के वीडियो से मिली है जिसमें वो एक्ट्रेस की अच्छी सेहत के लिए फैंस से दुआ करने के लिए कह रहे हैं।उन्होंने महिमा की वीडियो के साथ एक लंबा-चौड़ा सोशल मीडिया पोस्ट भी लिखा है। ये खबर सुनकर एक्ट्रेस के फैंस काफी दुखी हैं और कमेंट कर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और उनको पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है।

मुस्कुराती दिखीं महिमा चौधरी

एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें महिमा चौधरी सामने बैठी है। महिमा के सिर पर बाल भी नहीं बचे हैं। वीडियो में अनुपम खेर एक्ट्रेस से पूछते हैं कि वो क्या महसूस कर रही हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि वो बस कैमरे की तरह देखने की कोशिश कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे सिर पर बाल नहीं है और मुझे कई फिल्म और वेब सीरीज के ऑफर क्यों आ रहे हैं..। वो भी ऐसे वक्त में। मैंने मना कर दिया कि मुझे तुम्हारी फिल्म में काम नहीं करना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)


एक्टर ने लिखा सोशल मीडिया पोस्ट

वहीं अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा-@mahimachaudhry1 के साहस और कैंसर की कहानी। मैंने अपनी 525वीं फिल्म #TheSignature में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए एक महीने पहले US से #MahimaCaudhry को कॉल किया था। हमारी बातचीत में मुझे पता चला कि उन्हें #BreastCancer है। इसके बाद हमारे बीच इस स्पष्ट बातचीत में क्या हुआ। उनकी हिम्मत दुनियाभर की महिलाओं को प्रेरणा देगा। एक्ट्रेस चाहती हैं कि वो इस खुलासे में मुझे अपने साथ रखें। महिमा बहुत प्यारी महिला हैं…आप मेरी हीरो हो महिमा। सभी लोगों से रिक्वेस्ट है कि आप लोग महिमा के लिए प्यार, गर्मजोशी, शुभकामनाएं, प्रार्थनाएं और आशीर्वाद भेजें। अब वो वापसी करने के लिए तैयार हैं।