newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Koi… Mil Gaya: 20 साल बाद दोबारा रिलीज हो रही Koi… Mil Gaya, फिर दिखेगा जादू और रोहित का याराना

Koi… Mil Gaya: 8 अगस्त को ऋतिक की फिल्म ‘कोई मिल गया’ की 20वीं सालगिरह है। इसी मौके पर फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को दुबारा रिलीज करने के लिए जा रहे हैं। ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा स्टारर ये फिल्म दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के साथ 30 अलग-अलग शहरों में रिलीज होने जा रही है।

नई दिल्ली। ऋतिक रौशन और प्रीटी जिंटा स्टारर फिल्म ‘कोई मिल गया’ 20 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। जी हां, 20 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘कोई मिल गया’ एक बार फिर आपको बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। दरअसल, 8 अगस्त को ऋतिक की फिल्म ‘कोई मिल गया’ की 20वीं सालगिरह है। इसी मौके पर फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को दुबारा रिलीज करने के लिए जा रहे हैं। ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा स्टारर ये फिल्म दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के साथ 30 अलग-अलग शहरों में रिलीज होने जा रही है।

मेंटली चैंलेंज लड़के की जर्नी, मां के साथ उसकी दोस्ती की कहानी

HT को दिए इंटरव्यू में फिल्म ‘Koi… Mil Gaya’ की री-रिलीज पर डायरेक्टर राकेश रौशन ने कहा कि- ‘ये एक बेहद इमोशनल फिल्म है। जो एक मानसिक रूप से विकलांग बच्चे की कहानी है। मां के साथ उसकी दोस्ती और गर्लफ्रेंड निशा के साथ उसकी खूबसूरत दोस्ती की कहानी है। जो उसे वैसे ही एक्सेप्ट करते हैं जैसा कि वो है और फिर जादू आता है, एक ऐसा एलियन दोस्त जिसका इमोशन उसकी आंखों से झलकता है।’

फिल्मं में बहुत कम इस्तेमाल हुआ है VFX

आगे राकेश रौशन ने बताया कि- ‘इस फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल काफी अकम किया गया है। केवल स्पेसशिप के लिए ही VFX का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस फिल्म में केवल ग्राउंड वर्क था।’ आपको बता दें कि करियर के शुरुआती दौर में ही इस तरह के संजीदा रोल के लिए ऋतिक की जमकर सराहना हुई थी।

आगे राकेश रौशन बताते हैं कि- ‘मुझे लगता है कि ऋतिक का परफॉर्मेंस अनोखा था, उन्होंने न केवल एक मानसिक रूप से दिव्यांग लड़के की भूमिका निभाई, जो बच्चों के साथ खेलता था और वहीं उसे एक चुनौती भरा काम भी करना था।’