newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Harnaaz Sandhu: बढ़े वजन को लेकर ट्रोल होने पर मिस यूनिवर्स हरनाज ने तोड़ी चुप्पी, बताया गंभीर बीमारी से जूझ रही हूं

Harnaaz Sandhu: बता दें कि हरनाज संधू का वजन पहले से काफी बढ़ गया है। फैशन शो में रैंप वॉक के बाद उनकी वीडियो और फोटोज तेजी से वायरल हुई थी। सिंधू को बढ़ते  वजन की वजह से लोगों से काफी कुछ सुनना पड़ा था। अब मॉडल ने करार जवाब देते हुए सभी की बोलती बंद कर दी है। ब्यूटी क्वीन  ने खुलासा किया है कि वो एक बीमारी से जूझ रही हैं

नई दिल्ली। मिस यूनिवर्स हरनाज संधू हाल ही में हिजाब विवाद को लेकर सुर्खियों में आईं थी। हरनाज ने एक बयान में कहा था कि लड़कियों के पंख मत काटो, उनको उड़ने दो। इस बयान के बाद मॉडल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। इसके अलावा लोग उनके बढ़ते वजन को लेकर भी सवाल कर रहे हैं। बता दें कि हरनाज संधू का वजन पहले से काफी बढ़ गया है। फैशन शो में रैंप वॉक के बाद उनकी वीडियो और फोटोज तेजी से वायरल हुई थी। सिंधू को बढ़ते  वजन की वजह से लोगों से काफी कुछ सुनना पड़ा था। अब मॉडल ने करार जवाब देते हुए सभी की बोलती बंद कर दी है। ब्यूटी क्वीन  ने खुलासा किया है कि वो एक बीमारी से जूझ रही हैं जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ रहा है।

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं मिस यूनिवर्स

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में हरनाज ने बताया कि वो सीलिएक बीमारी से जूझ रही है जो ज्यादा ग्लूटेन खाने की वजह से एक रिएक्शन है। ग्लूटेन गेंहू, राई और जौ में पाया जाता है। मॉडल ने कहा कि वो उन लोगों में से जिन्हें पहले पतली होने की वजह से सुनाया जाता था। अब लोग उन्हें मोटा होता भी नहीं देख पा रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस बीमारी की वजह से वो गेंहू और उससे बनी चीजें नहीं खा पा रही हैं। हरनाज ने बताया कि ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में उनको ट्रैवल करना होता है और हर जगह पर बॉडी अलग ही तरीके से रिएक्ट करती है। जब मैं गांव जाती हूं तो बॉडी में अलग ही तरह के रिएक्ट करती है जबकि विदेश जाने पर बॉडी में अलग ही तरह का बदलाव होता है।

ट्रोल करने वालों की मानसिकता है ये- हरनाज

ट्रोलिंग पर बात करते हुए हरनाज ने कहा कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो रोज ट्रोल होते हैं।ये ट्रोल करने वाले लोगों की मानसिकता पर निर्भर करता है कि वो क्या सोचते हैं। मुझे कही ना कही पता था कि लोग मेरे बढ़ते वजन को लेकर ट्रोल जरूर करेंगे। मैं जिस दौर से गुजर रही हूं…मुझे लगा ही था मेरा बढ़ता वजन लोगों के बात बनाने का मौका जरूर देगा।